चंदन और पूनम की प्रेम कहानी; किस बात से चिढ़ा पुराना दोस्त! जिसने खत्म कर दीं 4 जिंदगियां
Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में चार लोगों की हत्या के मामले में लगातार नई जानकारियां निकल कर सामने आ रही हैं। केस में चंदन और पूनम के बीच पहले से जान पहचान की बात स्पष्ट हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम, चंदन वर्मा को शादी से पहले से जानती थी। दोनों की बीच जान पहचान कम दोस्ती ज्यादा थी। ये बात पुलिस को पूनम के पास से मिली चैट और वीडियो कॉल से भी साबित हो गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक चंदन और पूनम की ये दोस्ती पिछले 10-12 सालों से चल रही थी। हालांकि बीते 18 अगस्त को पूनम अपने बच्चों को लेकर डॉक्टर के पास गई थी। जहां चंदन से उसकी मुलाकात हुई और इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। अपुष्ट खबरों में कहा जा रहा है कि चंदन ने पूनम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
हालांकि डॉक्टर के पास से घर लौटी पूनम ने पूरे मामले की जानकारी अपनी शिक्षक पति सुनील को दी थी, जिन्होंने रायबरेली पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज की।
18 अगस्त की एफआईआर
पूनम और उसके पति सुनील द्वारा 18 अगस्त को दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक चंदन वर्मा ने पूनम के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की थी, विरोध करने पर उसने पूनम और उसके पति तो थप्पड़ मार दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी के साथ गंदी-गंदी गालियां दीं। इसके साथ ही चंदन ने कहा था कि अगर मामले को पुलिस में रिपोर्ट किया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद ही पूनम और उसके पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शिकायत दर्ज कराने से चिढ़ा चंदन
पूनम के विरोध और पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने से चंदन चिढ़ गया। उसने अपने व्हाट्स ऐप पर स्टेटस लगाया और लिखा कि जल्द ही पांच लोगों की हत्या सुनने को मिलेगी। चंदन 20 से ज्यादा दिनों तक यह स्टेटस लगाए घूमता रहा, लेकिन किसी ने भी चंदन को नहीं टोका और न रोका। 4 अक्टूबर को चंदन पहले मंदिर गया और वहां से सीधे पूनम के घर जाकर गोलियां बरसा दीं।
इस हत्याकांड में दलित शिक्षक सुनील, उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।