संभल पर CM योगी का बड़ा बयान, नया मंदिर मिलने पर पूछा ये सवाल
CM Yogi on Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में मिला सालों पुराना मंदिर काफी चर्चा में है। बीते दिन से सभी की नजरें संभल में मिले भस्म शंकर मंदिर पर हैं। इसी बीच सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर पर चुप्पी तोड़ी है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल पर सवालों की झड़ी लगा दी। उनका कहना था कि संभल में मंदिर रातों-रात कहां से आ गया?
सीएम योगी ने क्या कहा?
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसद में संविधान पर चर्चा चल रही थी और मुद्दा संभल का उठाया जा रहा था। संभल में इन्हीं के शासनकाल के दौरान 46 साल पहले मंदिर बंद कर दिया गया था। वो मंदिर अब जाकर सबके सामने आ गया। इनकी वास्तविकता सबके सामने आ गई। संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या प्रशासन ने रातों-रात बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? वहां पर मिला शिवलिंग आस्था का सबूत है।
यह भी पढ़ें- 46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? लोगों ने सुनाई भस्म शंकर मंदिर की आंखों देखी कहानी
#WATCH संभल (यूपी): दशकों बाद संभल में शिव मंदिर फिर से खुला। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/Cqb6hgoeQd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2024
सीएम योगी ने पूछे सवाल
सीएम योगी ने आगे कहा कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 साल पहले संभल में नरसंहार किया था? संभल हिंसा पर कभी चर्चा क्यों नहीं होती है? उन निर्दोष लोगों का क्या कसूर था, जिनकी आज से 46 साल पहले संभल में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी? मगर जो भी सच बोलेगा उन्हें धमकी दी जाएगी। उनका मुंह बंद करवाने का प्रयास किया जाएगा।
महाकुंभ का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि कुंभ के बारे में भी इसी तरह का गलत प्रचार किया जा रहा है। लेकिन मैं हिंदुस्तान की मीडिया का धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने देश की विरासत से जुड़े आयोजनों को प्रसारित किया। वहीं अयोध्या राम मंदिर की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या का विकास काफी तेजी से हुआ है।
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath says, "...Yesterday, during the Parliament's discussion on the Constitution, the issue of Sambhal came up. It was during their rule, 46 years ago, that a temple in Sambhal was forcibly closed. Today, that ancient temple has re-emerged, bringing… pic.twitter.com/5b0BDeKzxl
— IANS (@ians_india) December 15, 2024
संभल में मिला था मस्जिद
बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद से 1 किलोमीटर की दूरी पर सदियों पुराना मंदिर मिला है। 46 साल पहले 1978 में हुए दंगों के दौरान इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। वहीं बीते दिन मंदिर की खोज के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- काशी की मस्जिद का असली मालिक कौन? UP College विवाद के बीच जानें मस्जिद का इतिहास