whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

यूपी पुलिस में 20 फीसदी भर्तियां बेटियों की होगी, रक्षाबंधन से पहले CM योगी ने दिया बड़ा तोहफा

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन से पहले बेटियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। शोहदों को सबक सिखाने के लिए अब बेटियां ही सड़कों पर उतरेंगी। सीएम योगी ने पुलिस भर्ती में 20 फीसदी 'बेटियों' को भर्ती करने का ऐलान किया है।
12:09 PM Aug 18, 2024 IST | News24 हिंदी
यूपी पुलिस में 20 फीसदी भर्तियां बेटियों की होगी  रक्षाबंधन से पहले cm योगी ने दिया बड़ा तोहफा

UP Police Recruitment: यूपी में शिक्षक भर्ती के विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और ऐलान कर दिया है। सीएम ने ये ऐलान 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के बीच किया है। सीएम ने कहा 'प्रदेश में चल रही 60 हजार सिपाहियों की भर्ती में 20% बेटियों को भर्ती किया जाएगा। सीएम योगी का कहना है कि बेटियां पुलिस में भर्ती होंगी तो वो सड़क पर घूम रहे मनचलों को सबक सिखा पाएंगी।

सीएम ने ये भी साफ कर दिया कि राज्य के हर एक जिले के युवाओं को इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा, साथ ही ये प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। सीएम योगी ने ये बातें शनिवार को अंबेडकर नगर कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में कहीं।

मनचलों का करेंगी इलाज

सीएम योगी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा बेटियों को पुलिस में भर्ती मिलने से राज्य में सड़कों पर शोहदों का सही इलाज हो पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता है, इसकी किसी को इजाजत नहीं। अब वो समय नहीं है जब हमारे राज्य में चाचा-भतीजा की गैंग वसूली के लिए निकला करती थी।

ये भी पढ़ें... UP Police Bharti परीक्षा निरस्त, STF को सौंपी गई जांच; CM योगी बोले- आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे

युवाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने 6752 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इसके साथ ही 13866 को टैबलेट भी दिए गए। 14 बैंकों के जरिए 12774 लाभार्थियों को 211 करोड़ रुपये का लोन भी दिया गया। सीएम योगी ने अंबेडकर नगर की बदलती तस्वीर पर बात करते हुए कहा कि नए बिजनेस आ रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने अंबेडकर नगर से पूर्वांचल व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का जिक्र किया। उन्होंने कहा हम यहां पर औद्योगिक गलियारा बनाएंगे, जिससे युवाओं को यहीं पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यूपी बना ब्राइट स्पॉट

सीएम योगी ने पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 7 साल पहले उत्तर प्रदेश को भारत का 'डार्क स्पॉट' कहा जाता था। जिस वजह से यूपी का विकास नहीं हो पा रहा था। आज यूपी एक ब्राइट स्पॉट बनकर सबसे आगे है। उस वक्त राज्य के विकास में दंगे और अराजकता, माफिया हावी थे। बेटियां सुरक्षित नहीं थी, आज यूपी ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो