whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'CM आवास के नीचे भी शिवलिंग, वहां भी खुदाई हो', महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव का तंज

Akhilesh Yadav On Prayagraj Maha Kumbh 2025 Invitation : प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत तेज हो गई है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। आइए जानते हैं कि अखिलेश यादव ने क्या कहा?
03:10 PM Dec 29, 2024 IST | Deepak Pandey
 cm आवास के नीचे भी शिवलिंग  वहां भी खुदाई हो   महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव का तंज
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज।

Akhilesh Yadav On Prayagraj Maha Kumbh 2025 Invitation : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली का दौरा किया और अमित शाह-जेपी नड्डा समेत कई नेताओं को महाकुंभ का निमंत्रण दिया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है। उन्होंने संभल में चल रही खुदाई को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी के आवास के नीचे भी शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए।

Advertisement

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि महाकुंभ के लिए निमंत्रण नहीं दिया जाता है। लोग आस्था के कारण कुंभ में आते हैं। वे किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने पढ़ा है कि लोग ऐसे आयोजनों में खुद ही आते हैं। क्या कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों लोगों को आमंत्रित किया जाता है? यह सरकार अलग है।

यह भी पढ़ें : Video: अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की खोली पोल, योगी सरकार पर लगाए ये आरोप

Advertisement

राहुल कुमार कम्बोज का स्वागत है

Advertisement

सपा सुप्रीमो ने कहा कि उनके कार्यालय में जर्मनी के पार्लियामेंट मेंबर राहुल कुमार कम्बोज का स्वागत है। पिछले कई दिनों से इनसे लगातार बात हो रही थी। इनके जरिए इस प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचा सकते हैं। आज हर नौजवान मेहनत करना चाहता है, कामकाज करना चाहता है। अपने परिवार का और अपना भविष्य बनाना चाहता है।

जर्मनी की तर्ज पर बना यमुना एक्सप्रेसवे : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि वे सरकार की ओर से जर्मनी गए थे। सपा सरकार में हाईवे बनाना था। वे उस वक्त जर्मनी बाई रोड गए, जो बहुत शानदार थी। उन्होंने तय किया था कि इसी तरह की शानदार सड़कें बनाएंगे। सुखोई और मिराज लड़ाकू विमानों का टेस्ट ड्राइव कराया था, ऐसा यमुना एक्सप्रेसवे बनवाया, जहां प्रधानमंत्री भी उतरे थे। इस सरकार में जर्मनी में चिड़िया घर देखा गया और उसके मुताबिक निर्माण करवाया गया।

यह भी पढ़ें : Video: संभल में हो रही खुदाई पर क्या बोले अखिलेश यादव?

योगी सरकार में नहीं हो रहा काम

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आगरा में देश का सबसे बेहतर म्यूजियम बनने जा रहा था, लेकिन सपा सरकार जाते ही यह प्रोजेक्ट उसी तरह से पड़ा हुआ है। आज दुनिया कहां पहुंच गई है। योगी सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है, सपा सरकार में जो कार्य किए गए थे वो ही गिनाए जा रहे हैं।

देश में भी बैलेट पेपर से हो चुनाव : पूर्व सीएम

उन्होंने कहा कि जर्मनी में बैलेट पेपर से आज भी वोटिंग होती है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जनता बदलाव करेगी। वे भी चाहते हैं कि देश में बैलेट पेपर से चुनाव हो। गंगा एक्सप्रेसवे महाकुंभ से पहले चालू होना था, लेकिन क्यों नहीं हुआ। सीएम के हाथ में विकास की रेखा नहीं विनाश की रेखा है।

यह भी पढ़ें : ‘जल्दी है तो लोकसभा भंग करके चुनाव करवा ले BJP’; वन नेशन वन इलेक्शन पर अखिलेश यादव पर बड़ा बयान

सीएम आवास के नीचे भी शिवलिंग : सपा सुप्रीमो

अखिलेश ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग है, वहां की भी खुदाई होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश की जनता ये समझ ले कि ये सरकार उधार लेने में सबसे आगे जा रही है। ये सरकार उत्तर प्रदेश का सारा खजाना और फंड खत्म करके जाएगी। अधिकारी खुद जानते हैं कि 2027 के बाद ही बदलाव और विकास होगा। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई पर कहा कि ये सरकार असंवैधानिक काम करती है, जिसका वे विरोध करेंगे। राजभवन में ही अवैध निर्माण कार्य हो रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो