झांसी के मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की झुलसने से मौत की खबर
झांसी के मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में भीषण आग लगने की खबर आई है। इस दुर्घटना में कई बच्चों के जलने की सूचना मिली है। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने लिए पहुंच गई हैं। इससे अस्पताल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई है।
झांसी में शुक्रवार देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में एक बड़ा हादसा हो गया। NICU वार्ड में आग लगने के कारण 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई । घटना के दौरान खिड़की और दरवाजे तोड़कर 37 बच्चों को बाहर निकाला गया। जानकारी मिली है कि इस दुर्घटना में 5 बच्चे झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे वार्ड में आग लगी थी।
फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं किया काम
घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टाप भी कुछ समझ नहीं पाया। इसके अलावा कॉलेज का फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। हालांकि फायर ब्रिगेड समय रहते पहुंच गई , लेकिन तब तक 10 बच्चों की जलने से मौत हो गई थी।
बता दें कि 37 बच्चों के दरवाजे और खिड़की तोड़ कर बाहर निकाल लिया गया है, जिसको इलाज के लिए दूसरे वार्ड में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि झुलसने और धुएं के कारण बच्चों की हालत गंभीर है। मेडिकल कालेज के किसी भी स्टाफ और अधिकारी ने कोई भी जानकारी या सफाई नहीं दी है।
क्या है आग लगने का कारण
हालांकि शुरुआत में बताया गया कि सिलेंडर के फटने के कारण ये हादसा हुआ है, लेकिन फायर ब्रीग्रेड के ऑफिसर के मुताबिक बिजली की ओवरलोडिंग से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। जबकि कुछ लोगों ने कहा है कि वार्ड में सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
इस हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी ने दुख जताया है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसको पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा,' जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।' जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए हैं।'
यह भी पढ़ें - बोटी की जगह परोसी तरी, BJP सांसद के कार्यालय में बवाल; जमकर चले लात-घूंसे… जानें मामला