whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Namo Bharat से दिल्ली टू मेरठ सिर्फ इतने मिनट में, इन दो स्टेशनों के बीच ट्रायल रन शुरू

Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor: NCRTC ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू करने का ऐलान कर दिया है। यह ट्रायल रन दो स्टेशनों के बीच पूरा होना है। विस्तार से प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।
08:42 AM Dec 14, 2024 IST | Parmod chaudhary
namo bharat से दिल्ली टू मेरठ सिर्फ इतने मिनट में  इन दो स्टेशनों के बीच ट्रायल रन शुरू

RRTS Corridor Trial Run: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) की ओर से दिल्ली-गाजियाबद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है। यह ट्रायल रन न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद स्टेशन के बीच शुरू होगा। दोनों स्टेशनों के बीच प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा होने वाला है। जनवरी 2025 तक आरआरटीएस कॉरिडोर का यह स्ट्रेच शुरू होने की संभावना है। एनसीआरटीसी के सूत्रों के मुताबिक इस समय सराय काले खां से न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:UP के 30 और बिहार के 10 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

यह काम आखिरी चरण में है। एक बार यह काम पूरा हो गया तो इस सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। सराय काले खां स्टेशन पर 1200 वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह तैयार की गई है। यात्रियों को सुविधाएं मिले, एनसीआरटीसी इसको लेकर काम कर रहा है। न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद स्टेशन के बीच ट्रायल रन शुरू होने से इस ऑपरेशनल कॉरिडोर की लंबाई 42KM से बढ़कर 54 KM तक हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement

यात्री नमो भारत ट्रेन से न्यू अशोक नगर से महज 35-40 मिनट में मेरठ साउथ का सफर पूरा कर सकेंगे। बता दें कि न्यू अशोक नगर स्टेशन को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट के हब के तौर पर डेवलप किया गया है। यहां दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन कनेक्टिविटी का लाभ भी यात्रियों को मिलेगा। 90 फुट का एक ओवरब्रिज भी यहां बनाया जा रहा है। 600 वाहनों की पार्किंग के लिए दो साइट तैयार की गई हैं। यात्रियों को यहां पर पिक-ड्रॉप के लिए 10 मिनट तक फ्री पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Allu Arjun के अरेस्ट होने से पहले के 3 मिनट 46 सेकंड कैसे? VIDEO में दिखी एक्टर की खामोशी और पत्नी की चिंता

आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पर अंडरग्राउंड ट्रांजिट हब बनाया जा रहा है। इस स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की पिंक और ब्लू लाइन की सुविधा मिलेगी। वहीं, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दो आईएसबीटी भी इससे कनेक्ट होंगे। एनसीआरटीसी का प्रयास है कि इस स्टेशन को सभी ट्रांसपोर्ट मोड से कनेक्ट किया जाए, ताकि यात्रियों को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सके। सूत्रों के मुताबिक आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन अगले साल जनवरी माह में शुरू हो सकते हैं। जिसके बाद नोएडा और मेरठ के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। दिल्ली के सराय काले खां और मेरठ के मोदीपुरम के बीच का सफर सिर्फ एक घंटे का रह जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो