यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा, रॉन्ग साइड चल रहे पिकअप ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, 3 की मौत
UP Road Accident: यूपी के देवरिया में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां रॉन्ग साइड चल रहे एक पिकअप ट्रक ने सामने से आ रहे कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार घायलों के परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच की जार ही है।
यूपी के देवरिया में सड़क हादसे में 3 की मौत 4 घायल pic.twitter.com/Vc7YKKNU8f
— Amit Kasana (@amitkasana6666) August 30, 2024
जानकारी के अनुसार यह मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा गांव का है। यहां देर शाम एक पिकअप ट्रक तेज रफ्तार में गलत दिशा में चल रहा था। अचानक पिकअप चालक उस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे कई वाहनों पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह आगे चल रही कई बाइकों को अपना साथ घसीटता हुआ ले गया और कुछ मीटर के बाद जोरदार झटके साथ जा रुका।
ये भी पढ़ें: साथी पकड़े गए तो और आक्रामक हो जाते हैं भेड़िये! बहराइच में कैसे पूरा होगा ‘ऑपरेशन भेड़िया’? एक्सपर्ट्स से जानें
बाइक सवारों को कुचला
हादसे से कुछ देर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वाहन चलाक चीख-पुकार मचाते हुए अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायलों को समीप को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार तीन बाइक सवार लोगों की मौत हो गई है। मामले में चार अन्य अभी घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। हादसे केदौरान पिकअप में बाइक फंस गई थी।
वाहन जब्त कर पुलिस ने की एफआईआर
पुलिस के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। मरने वालों की पहचान की जा रही है। हादसे में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया गया है। घायलों के बयान लेने की कोशिश की जा रही है। पिकअप चालक की पहचान कर उसके लाइसेंस और पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रही है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में न्यूयॉर्क स्टाइल के 4BHK फ्लैट्स की धूम, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें:चाय वाले ने जीती 3 लाख की लॉटरी, फिर कर ली सुसाइड; पुलिस ने बताई जान देने की ये वजह