रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़े, यूपी में ट्रेन को पलटाने की साजिश
UP Bareilly News (नीरज आनंद, बरेली) : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई, लेकिन लोको पायलट ने अपनी सतर्कता से इस बड़े हादसे को टाल दिया। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे और सीमेंटेड बेंच के टुकड़े रखे थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
बरेली से पीलीभीत की ओर जाते समय दीवनापुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी को डिरेल करने साजिश रची गई थी। किसी ने रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट के खंभे, सीमेंटेड बेंच और लोहे के टुकड़ों को रख दिया था। इस दौरान वहां से एक मालगाड़ी गुजरने रही थी। इस दौरान लोको पालयट को इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। इस पर उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
यह भी पढे़ं : नीम के पेड़ की छांव को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं की पिटाई का Video Viral
जानें कैसे टला हादसा?
जब तक लोको पायलट ने ब्रेक लाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, तब तक मालगाड़ी का इंजन लोहे के टुकड़े से टकरा गया। हालांकि, इस घटना में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नहीं उतरे। इसके बाद रेलवे लाइन पर लोहे के टुकड़े मिलने की जानकारी स्थानीय रेलवे स्टेशन को दी गई। सूचना पर रेलवे और स्थानीय पुलिस की मौके पर पहुंची।
यह भी पढे़ं : नशे में धुत युवक के ऊपर गिरी गर्म दूध की कढ़ाई, हुई दर्दनाक मौत, सामने आया Video
साजिश का पता लगाने के लिए पहुंची वरिष्ठ अधिकारी
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने बरेली के हाफिजगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। साजिश का पता लगाने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रेलवे ट्रैक को साफ कराके मालगाड़ी को रवाना कर दिया। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।