whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोबाइल टाॅर्च की रोशनी में इलाज करते दिखे डाॅक्टर, कानपुर देहात के CHC का Video वायरल

UP News: यूपी के कानपुर देहात स्थित सिकंदरा सीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डाॅक्टर मोबाइल टाॅर्च की रोशनी में मरीज का इलाज कर रहे हैं।
08:55 AM Dec 06, 2024 IST | Rakesh Choudhary
मोबाइल टाॅर्च की रोशनी में इलाज करते दिखे डाॅक्टर  कानपुर देहात के chc का video वायरल
Kanpur CHC Video Viral

कानपुर देहात से प्रांजुल मिश्रा की रिपोर्ट।

Advertisement

Kanpur CHC Video Viral: यूपी में स्वास्थ्य महकमा खुद ही बीमार पड़ा है ऐसा हम नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो बयां कर रहा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग को लेकर लाख दावे कर लें, खामियों को दूर करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन कहीं न कहीं ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आ जाती हैं जो दावों को हवा हवाई दिखा ही देतीं हैं।

कानपुर देहात जिले में स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है, जहां एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों का मोबाइल की टाॅर्च की रोशनी में इलाज किया जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जोकि यह बताने के लिए पर्याप्त है कि कानपुर देहात का स्वास्थ्य महकमा खुद ही बीमार है और जिम्मेदारों को खुद इलाज की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement

जानें पूरा मामला

यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है, जब सिकंदरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वीडियो में दिखाया गया है कि अस्पताल में कोई उचित रोशनी उपलब्ध नहीं थी, जिससे डॉक्टर और स्टाफ को मरीजों का इलाज करने के लिए मोबाइल की टॉर्च का सहारा लेना पड़ा। हालांकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बड़े जनरेटर भी मौजूद हैं, लेकिन बावजूद इसके आपातकालीन परिस्थितियों में इनका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

सीएमओ एके सिंह द्वारा इस मामले में जानकारी की गई तो संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने बिजली विभाग पर आरोप थोपते हुए ये कह डाला कि लाइट जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी और जनरेटर का उपयोग मरम्मत कार्य के दौरान नहीं किया गया। इस लचर व्यवस्था के कारण अस्पताल में मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं इस प्रकरण में क्या कुछ कार्यवाही होती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ेंः 2 सड़क हादसों में 11 की मौत; MP के चित्रकूट में बस-बोलेरो की टक्कर, UP के पीलीभीत में पेड़ से टकराई कार

पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो

9 महीने पहले झींझक सीएचसी का मोबाइल की टाॅर्च की रोशनी में मरीज का इलाज करते वीडियो वायरल हो चुका है बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा लचर व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रहा है और इस तरह की तस्वीर निकलकर सामने आती रहती हैं।

ये भी पढ़ेंः डाॅ. अंबेडकर ने क्यों कहा था, ‘मैं संविधान जला दूंगा’, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो