whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों का दिल्ली मार्च स्थगित, दलित प्रेरणा स्थल पर करेंगे प्रदर्शन, जानें आगे का प्लान

Farmer March Noida to Delhi: नोएडा से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों ने प्रशासन से बातचीत के बाद मार्च स्थगित कर दिया था। अब किसान 7 दिनों तक दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन करेंगे।
06:13 PM Dec 02, 2024 IST | Rakesh Choudhary
किसानों का दिल्ली मार्च स्थगित  दलित प्रेरणा स्थल पर करेंगे प्रदर्शन  जानें आगे का प्लान
Noida Farmer Protest

Noida Farmer Protest: नोएडा से हजारों की तादाद में किसानों ने आज दिल्ली की ओर कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उनको दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया। इसके बाद किसानों और प्रशासन के बीच सहमति बनी और किसान दलित प्रेरणा स्थल पर धरना प्रदर्शन करने पर सहमत हो गए। किसानों ने जिले की सभी सड़कों से हटने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया था। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में हजारों किसानों ने नोएडा से संसद की ओर मार्च निकालने की घोषणा की थी।

Advertisement

बीकेयू के नेता चौधरी बीसी प्रधान ने बताया प्रशासन से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। किसान प्रेरणा स्थल के अंदर प्रदर्शन करना जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। किसानों ने प्रशासन को 7 दिन का समय दिया है, अगर 7 दिन बाद मांगें पूरी नहीं होती है तो वे दिल्ली कूच करेंगे। इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

Advertisement

चिल्ला बाॅर्डर पर 5 किलोमीटर लंबा जाम

बता दें कि पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की थी। पुलिस ने किसानों को दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया। इस दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ला बाॅर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी थी। इस दौरान वज्र वाहन और आरएएफ के जवान तैनात थे। वहीं ड्रोन से भी निगरानी हो रही थी। नोएडा एक्सप्रेस-वे के बंद होने और वाहनों की चेकिंग के चलते 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नोएडा में किसानों का प्रदर्शन स्थगित, सड़कें करेंगे खाली, प्रशासन के साथ बैठक के बाद किया ऐलान

जानें किसानों की प्रमुख मांगें

1. 64 प्रतिशत की दर से किसानों को मुआवजा मिले।
2. भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार के लिए फायदे दिए जाएं।
3. नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा दिया जाए।
4. जमीन अधिग्रहण के बदले 10 प्रतिशत प्लाॅट दिया जाए।

ये भी पढ़ेंः Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों की 7 मांगें क्या? जिनके लिए आज दिल्ली में मार्च

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो