whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या, BJP दोस्त घायल, हत्यारों को जानते थे दिलीप सैनी

Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर जिले में 38 वर्षीय पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस हमले में उनका दोस्त भी घायल हो गया। खाना खाते वक्त हमला किया गया।
02:20 PM Oct 31, 2024 IST | Shabnaz
यूपी के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या  bjp दोस्त घायल  हत्यारों को जानते थे दिलीप सैनी
सांकेतिक तस्वीर

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जब ये हमला हुआ तब दिलीप सैनी (पत्रकार) और शाहिद खान (BJP नेता दोस्त) एक साथ थे। तभी कुछ लोग आए और दिलीप सैनी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दिलीप के साथ-साथ शाहिद भी घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दिलीप सैनी की मौत हो गई।

Advertisement

देर रात हुआ हमला

हमले के बारे में दिलीप सैनी (38) के दोस्त और भाजपा के अल्पसंख्यक विंग के नेता शाहिद खान ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम कल रात खाना खा रहे थे तभी सैनी के पास किसी का फोन आया। उसके बाद ही फिर वे (हमलावर) अंदर आए और दिलीप को चाकू मारना शुरू कर दिया। शाहिद ने जब दिलीप को बचाने की कोशिश की तो वह भी इस हमले में घायल हो गए। शाहिद को भी चाकू मारा गया है। इसके बाद गोलियां भी चलाई गई थीं।

ये भी पढ़ें: यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, दिवाली मनाने घर जा रहे थे लोग

Advertisement

हत्यारों को जानते थे दिलीप सैनी

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद दिलीप सैनी और शाहिद खान को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को ही कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान दिलीप सैनी की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि दिलीप सैनी हमलावरों को जानता था और किसी आपसी विवाद के चलते हत्या की गई।

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप का पत्रकारिता के साथ-साथ ट्रैक्टर एजेंसी का भी काम है। इसके अलावा वह रियल इस्टेट में भी थे। कहा जा रहा है कि इसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, हत्या के स्पष्ट कारण का अभी पता नहीं चल सका है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, इसके लिए 3 टीमें बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: Video: कौन था अनुराग यादव? पड़ोसी ने तलवार से काटा सिर, जमकर हुआ बवाल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो