whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चोरी का हैरान करने वाला केस, फिरोजाबाद में खंभों से चुरा ले गए बिजली के तार

Firozabad Shocking Theft Case: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले चोरों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं कि वो आधा दर्जन खंभों से बिजली के तार उतारकर रफू चक्कर हो गए हैं।
11:54 AM Dec 04, 2024 IST | Pooja Mishra
चोरी का हैरान करने वाला केस  फिरोजाबाद में खंभों से चुरा ले गए बिजली के तार

जे पी सिंह

Advertisement

Firozabad Shocking Theft Case: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं कि वे आधी रात को 33 हजार वल्ट की हाईटेशन की लाइन से आधा दर्जन खंभों से बिजली के तार उतारकर रफू चक्कर हो गए हैं। इस पर भी हैरानी की बात यह है कि इस चोरी के बारे में पुलिस को कोई खैर खबर नहीं है। गांव के लोगों ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस सुबह घटना स्थल पहुंची और मौके का मुआयना किया।

आधा दर्जन खंभों से बिजली के तार चोरी

ये दिलचस्प मामला जिले की टूंडला कोतवाली क्षेत्र का है। यहां कोतवाली से सटे गांव नगला कलुआ और बदनपुर के बीच उसायनी से 220 केवीए की लाइन से मोहम्मदाबाद व टूंडला के लिए नई लाइन डाली गई थी। जिसे मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिया है। चोरों ने इस लाइन के करीब आधा दर्जन खंभों से बिजली के तारों पर हाथ साफ किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का नया नियम; प्राइवेट अस्पतालों में जांच-ट्रीटमेंट की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य

Advertisement

लाखों में है तारों की कीमत

इस मामले पर बात करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चोरी होने वाले तारों की कीमत लाखों में है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टूंडला पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ती है और लाखों रुपये के बिजली तार को कब तक बरामद कर पाती है। वैसे ऐसा माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में बदमाशों का बड़ा गैंग सक्रिय है, जिसे स्थानीय पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है। इसकी वजह से क्षेत्र में लगातार कई और बड़ी वारदातें हो रही हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो