whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजियाबाद में रफ्तार का कहर, सड़क पार कर रहे लोगों को वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत

Ghaziabad Crossing Republik Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10:58 PM Dec 10, 2024 IST | Pushpendra Sharma
गाजियाबाद में रफ्तार का कहर  सड़क पार कर रहे लोगों को वाहन ने मारी टक्कर  3 की मौत
Accident (प्रतीकात्मक)

Ghaziabad Crossing Republik Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तेज रफ्तार में चलते वाहन ने तीन लोगों की सांसें छीन लीं। मंगलवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने नेशनल हाईवे (NH) 09 एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करते हुए चार लोगों को टक्कर मारी।  इस दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक पुरुष अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये लोग एक ही परिवार के थे और किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

भीड़भाड़ वाला इलाका है क्रॉसिंग रिपब्लिक 

इसी तरह क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में तेज गति से चल रही एक एंबुलेंस ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। दोनों सड़क किनारे पैदल जा रही थीं। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद का क्रॉसिंग रिपब्लिक भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां पास से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। हालांकि स्पीड लिमिट तय है, फिर भी वाहन रफ्तार में आसमान छूते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारे पास माल नहीं पहुंचा क्या…’, BJP विधायक शलभ मणि ने ADO को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

Advertisement

स्कूटी सवार को मारी टक्कर 

बता दें कि गाजियाबाद में एक के बाद एक हादसों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार को ही गाजियाबाद में मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया। इसमें 65 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: सस्ते टिकट, शानदार कनेक्टिविटी…नोएडा एयरपोर्ट से क्या-क्या होगा फायदा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो