whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजियाबाद में फिर थूक कांड! होटल में रोटी बना रहे लड़के का Video Viral, अब पुलिस कर रही तलाश

UP Ghaziabad Modinagar Food Spitting Video Viral : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और थूकने का मामला सामने आया है। एक होटल में थूककर रोटी बनाई जा रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही होटल में ताला लग गया।
05:03 PM Dec 12, 2024 IST | Deepak Pandey
गाजियाबाद में फिर थूक कांड  होटल में रोटी बना रहे लड़के का video viral  अब पुलिस कर रही तलाश
गाजियाबाद में फिर थूक कांड।

UP Ghaziabad Modinagar Food Spitting Video Viral : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में फिर थूकने का मामला सामने आया है। होटल में रोटी बना रहे एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोटी पर थूकते हुए दिखाई दे रहा है। स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित मोदीनगर में यह थूक कांड हुआ। मोदीनगर के नाज चिकन होटल में एक युवक रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। एक कस्टमर ने उसकी इस हरकत को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नाज चिकन होटल को बंद कर दिया गया और फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें : Video: न कॉलेज, न पुलिस; काशी की मस्जिद पर दूसरा तारा किसका? मुसलमानों का फूटा गुस्सा

Advertisement

Advertisement

नए कारीगर ने की गंदी हरकत

इसे लेकर पड़ोस में रहने वाले व्यापारी शाहबाज ने कहा कि होटल के नए कारीगर की वजह से यह घटना हुई। उन्होंने दावा किया कि इससे पहले होटल पर इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'थूक जिहाद' का नाम दिया गया। पुलिस ने पहले भी रोटी पर थूकने और पेशाब मिलाने के मामलों में एक्शन लिया था।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक मिनटों में पूरा होगा सफर! देखिए नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का अपडेट

थूक कांड पर क्या बोले एसीपी?

इस मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मोदीनगर के गोविंदपुरी में रहने वाले प्रकाश सिंह ने बुधवार को थाने में लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि वे नाज चिकन होटल में खाना खाने गए थे तो वहां पर इनके दोस्त ने देखा कि एक लड़का थूक लगाकर तंदूर रोटी बना रहा था। जब उन्होंने इसकी शिकायत होटल मालिक से की तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट करने की कोशिश की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो