होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Chhath Puja पर 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानें दिल्ली-गाजियाबाद में किन सड़कों पर नो एंट्री?

Traffic Advisory in Ghaziabad: आज और कल छठ पूजा के प्रमुख कार्यक्रम रहेंगे। आज अस्त होते सूर्य को और कल सुबह उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में आज और कल गाजियाबाद में छठ पूजा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आइए जानते हैं कि कौन-सी सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी?
07:26 AM Nov 07, 2024 IST | Khushbu Goyal
लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील है।
Advertisement

Ghaziabad Police Traffic Advisory: बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। आज छठ पूजा का तीसरा दिन है और आज शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में आज और कल गाजियाबाद में छठ पूजा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आज 7 नवंबर की दोपहर से रात लगभग 8 बजे पूजा खत्म होने तक और 8 नवंबर की सुबह 3 बजे से 9 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है, ताकि लोग बिना किसी रुकावट के त्योहार मना सकें। बता दें कि हिंडन पुल की तरफ जाने वाली सड़क बंद रहेगी। इस पुलिस से वाहनों की आवाजाही बैन रहेगी। इसलिए पुलिस विभाग ने 2 दिन इन पुल से सफर न करने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:करोड़ों लोगों को मिलेगा सस्ता आटा-चावल, सरकार ने बनाया स्पेशल प्लान, जानें कहां-कैसे-कितने रुपये में मिलेंगे?

नदी के दोनों ओर बनाए गए 3 पार्किंग स्पेस

बता दें कि गाजियाबाद में छठ पूजा के प्रमुख पूजा अनुष्ठान GT रोड पर बने ओवरब्रिज के पास हिंडन नदी के दोनों किनारों पर ही किए जाते हैं। इसलिए गाजियाबाद प्रशासन ने 7 और 8 नवंबर के लिए हिंडन नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण किया है। इसलिए ग्रांड ट्रंक रोड पर प्राइवेट और कमर्शियल दोनों प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) पीयूष कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार, हिंडन नदी के किनारे पर 3 प्रमुख पार्किंग स्थल रहेंगे, जहां पूजा करने के लिए आने-जाने वाले लोग अपने दोपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। 2 पार्किंग स्पेस हिंडन नदी के दोनों ओर हिंडन श्मशान घाट पर और इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क बनाए गए हैं। तीसरा पार्किंग स्पेस हज हाउस के पास बनाया गया है। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9643322904, TI मोहननगर क्षेत्र हेल्पलाइन नंबर 7007847097, TI राजनगर एक्सटेंशन 8130674912, TI वसुंधरा क्षेत्र  हेल्पलाइन नंबर 8787066787 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:क्या 2029 में धरती फट जाएगी? एस्ट्रॉयड Apophis को लेकर ISRO ने दिया ताजा अपडेट

Advertisement

प्राइवेट व्हीकल्स के लिए बंद रहेंगी ये सभी सड़कें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट कारों और दोपहिया वाहनों के लिए नई लिंक रोड पर DPS सिद्धार्थ विहार जाने वाली सड़क बंद रहेगी। मेरठ तिराहा रोड से हिंडन पुल की तरफ जाने वाली रोड पर 4 पहिया वाहनों की आवाजाही बैन रहेगी। इन दोनों सड़कों से आने जाने वाले लोग नई लिंक रोड से जल निगम ऑफिस के टी-पॉइंट से होकर नेशनल हाईवे-9 पर निकलेंगे। मोहननगर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाली सड़की भी बंद रहेगी। इस सड़क से आने जाने वाले लोग करहेड़ा से नागद्वार, राजनगर एक्सटेंशन होकर निकलेंगे। कनावनी से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले वाहन वसुंधरा रोड से आवाजाही करेंगे।

यह भी पढ़ें:कॉन्टैक्ट लेंस के साथ स्विमिंग कितनी खतरनाक? 23 साल की लड़की की आंख की रोशनी गई

कमर्शियल वाहनों की आवाजाही यहां बैन रहेगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई लिंक रोड, DPS सिद्धार्थ विहार, नए बस अड्डे, मेरठ तिराहा की तरफ से हिंडन पुल की तरफ जाने वाली सड़क सभी कमर्शियल व्हीकल्स के लिए बंद रहेगी, लेकिन यह वाहन मोहननगर से हिंडन पुल की तरफ जा सकते हैं। मोहननगर से लिंक रोड होते हुए उत्तर प्रदेश गेट और नेशनल हाईवे-9 से भी आवाजाही कर सकते हैं। कनावनी से हिंडन पुल रोड, हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन रोड भी बंद रहेगी। इसलिए मेरठ से आने वाले कमर्शियल व्हीकल्स मेरठ तिराहा रोड से होते हुए मोहननगर-सीमापुरी जाने वाले सड़क पर ALT चौराहे से मुड़ जाएंगे। हापुड़ चुंगी से डायमंड फ्लाईओवर होते हुए भी जा सकते हैं। भोपुरा तिराहा रोड पर आने वाले कमर्शियल व्हीकल्स के लिए हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार-करहेड़ा की तरफ जाने वाली सड़क बंद रहेगी। यह वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर, मोहन मिकिन्स यूटर्न से लिंक रोड होते हुए उत्तर प्रदेश गेट से निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:14 साल की लड़की से संबंध बनाते ही मौत, अस्पताल में पता चली शख्स के दम तोड़ने की वजह

Open in App
Advertisement
Tags :
Chhath PujaChhath Puja 2024Ghaziabad Traffic Advisorytraffic advisory
Advertisement
Advertisement