गाजियाबाद की हाईराइज सोसायटी में सुसाइड, युवक ने 14वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
UP Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। हाईराइज सोसायटी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने सुसाइड का कारण बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह घटना गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की है। राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी में तुषार गोयल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह मूलरूप से पटेल नगर का रहने वाला था। तुषार गोयल ने शुक्रवार को अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : Good News! ग्रेटर नोएडा में 30 से 45 मिनट का सफर 2 मिनट में कर लेंगे पूरा, यहां बनेगी एलिवेटेड रोड
मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि खुद पर अधिक कर्ज होने की वजह से उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया। हालांकि, पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में फिर थूक कांड! होटल में रोटी बना रहे लड़के का Video Viral, अब पुलिस कर रही तलाश
इस मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही जांच टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कर्ज को लेकर युवक पर कौन दबाव डाल रहा था? परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।