यूपी में मतदाता पर्चियों में 'झोल', पीएम मोदी और बीजेपी प्रत्याशी की छपी मिलीं तस्वीरें, सपा ने की शिकायत
UP Lok Sabha Election 7th Phase Voting : उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण की वोटिंग चल रही है। भीषण गर्मी के बीच लोग घरों से निकले और पोलिंग बूथों पर लाइन लगाकर वोट डाला। इस बीच गाजीपुर में मतदाता पर्चियों में बड़ा झोल नजर आया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की।
यूपी के गाजीपुर में शनिवार को मतदान चल रहा है, जहां खुलेआम चुनाव प्रचार का उल्लंघन किया जा रहा है। जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को जो मतदाता पर्चियां दी जा रही हैं, उन पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय की तस्वीरें छपी मिलीं। इसे लेकर बूथ बूथ पर बवाल मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : मोबाइल नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं, यूपी के एक गांव में मतदान का हुआ बहिष्कार
गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री, चुनाव आयोग के नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @AdminGhazipur pic.twitter.com/PjxaW21i9K
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 1, 2024
जखनियां विधानसभा के बूथ नंबर 89 पर बवाल
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर भारत निर्वाचन आयोग, यूपी निर्वाचन आयोग और गाजीपुर जिलाधिकारी को टैग कर मामले की शिकायत की। पार्टी ने तस्वीरों वाली मतदाता पर्चियों को शेयर करते हुए लिखा कि गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ नंबर 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री से चुनाव आयोग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
यह भी पढ़ें : अंतिम चरण से पहले बदला राजा भैया का रुख? बोले- मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं… देखिए Video
सपा ने EC से मामले में संज्ञान लेने की अपील की
सपा ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की अपील करते हुए निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है। गाजीपुर लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा की ओर से पारसनाथ राय चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और बसपा उम्मीदवार उमेश सिंह से है।