'15 हजार सैलरी, फ्री खाना और ट्रेवल अलाउंस...', UP में चोरों को जॉब ऑफर, लोग बोले- कैसे अप्लाई करें?
Gorakhpur Thieves Gang Job offer: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 हजार रुपये में चोरों की भर्ती की जा रही है। इतना ही नहीं इसके अलावा फ्री खाना और यात्रा भत्ता देने की बात भी सामने आई है। गोरखपुर जीआरपी ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरों ने जिस तरह से इसे चलाया, इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
गोरखपुर जीआरपी ने इस मामले में 3 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। ये लोग ट्रेनों और सार्वजनिक जगहों से मोबाइल चुराते हैं। जिन्हें बाद में नेपाल और बांग्लादेश में बेच दिया जाता है। पुलिस ने गिरोह के पास से हथियार, गोला-बारूद और 44 मोबाइल जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपियों को जेल और बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान झारखंड के साहिबगंज निवासी मनोज मंडल, पहाड़ निवासी करण कुमार और एक नाबालिग के तौर पर हुई है।
#SrpGorakhpur श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन व #Co_गोरखपुर श्री विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में #जीआरपी_थाना_गोरखपुर व #सर्विलांस_टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर मोबाइल चोरी करने वाले 1 नफर बाल अपचारी को पुलिस हिरासत व 2 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया pic.twitter.com/YbfeODrvsN
— SP GRP GORAKHPUR (@spgrpgorakhpur) December 27, 2024
एसपी जीआरपी ने क्या कहा?
मामले में एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया अरेस्ट किए गए तीन लोगों में से दो बालिग और एक नाबालिग है। रेगुलर पेट्रोलिंग के दौरान इस गिरोह को पकड़ा गया है। इनके पास से 44 मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये तक है। इससे पहले ये करीब 200 मोबाइल बेच चुके हैं। गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि वे रेलवे स्टेशन पर या बाजार में लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करते हैं, इसके अलावा बाइक पर बैठे सवारों से भी मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं।
#SrpGorakhpur श्री संदीप कुमार मीना द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में दी गई बाइट।@Uppolice @upgrp_grp pic.twitter.com/Uk1dU40RSE
— SP GRP GORAKHPUR (@spgrpgorakhpur) December 27, 2024
ये भी पढ़ेंः मां को नींद की गोलियां दे बॉयफ्रेंड से घंटों बातें करती थी बेटी, लखनऊ में खुलासा
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे
इस मामले में सोशल मीडिया हैंडल पर यूजर्स ने लिखा इस गिरोह का सदस्य बनने के लिए कैसे अप्लाई करें? कुछ ने लिखा क्या यह एक उद्यमियों का समूह है, उन्हें बस वैध तरीकों से काम करना था, इनके पास कई काॅरपोरेट्स की तुलना में अच्छा पैकेज है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा आप शेयर बाजार में लिस्टिंग होने की प्लानिंग कर रहे हैं? अभिषेक नामक एक यूजर ने कहा वैरिएबल पे वाले निजी क्षेत्र की नौकरी की तुलना में अभी भी बेहतर नौकरी की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Video: गोरखपुर में चलती बाइक पर कैसे गिरा हाईटेंशन तार? ग्रामीणों ने बताई ये वजह