ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौके पर मौत, खड़े कैंटर में घुसी कार
Greater Noida Expressway Road Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में भिड़ गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके बेटे समेत 2 अन्य लोग शामिल हैं। 3 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। हादसा सेक्टर-146 के पास नोएडा से परिचौक की तरफ जाने वाली रोड पर हुआ। मारुति वैगनार कार हादसाग्रस्त हुई है। हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया।
यह भी पढ़ें:UP के बिजनौर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बेटे की खून से सनी लाशें मिलीं फर्श पर
घायल ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह करीब 6 बजे ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क के पास हुआ। एक वैगनार कार नंबर HR 51BY 1774 में 5 लोग सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास कैंटर नंबर UP 85 CT 8591 खड़ा था, जो खराब था। वैगनार ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी। हादसे में घायल कार चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। अन्य घायलों को राहगीरों और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मिलकर क्षतिग्रस्त कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हाईवे पर अब ट्रैफिक की आवाजाही बहाल हो गई है।
यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैसे हुई 6 लोगों की मौत? पढ़ें फर्रुखाबाद में हुए हादसे की इनसाइड स्टोरी
दादरी के रहने वाले थे पांचों मृतक
हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त अमन पुत्र देवी सिंह उम्र करीब 27 साल, देवी सिंह पुत्र रामशाह उम्र करीब 60 साल, राजकुमारी पत्नी देवी सिंह उम्र करीब 50 साल, विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह उम्र करीब 40 साल, कमलेश पत्नी जीवन उम्र करीब 40 साल के रूप में हुई है। मरने वाले लोग दादरी के पास काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेड़ा के निवासी थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे का शिकार हुए लोग कहीं से वापस घर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:बलात्कार कर जिंदा जलाई महिला, 17 घर भी फूंके; मणिपुर में हथियारबंद घुसपैठियों का आतंक