whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

न गार्ड, न वार्डन...अंधेरे में आते हैं आवारा लड़के, ग्रेटर नोएडा में 172 लड़कियों ने बदमाशों के डर से खाली किया हाॅस्टल

Polytechnic College Security: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर स्थित मायावती पाॅलीटेक्निक काॅलेज के हाॅस्टल की छात्राएं पढ़ाई करने की बजाय अपने घर लौट गई हैं। इसकी वजह है हाॅस्टल परिसर में रात के समय बदमाशों की आवाजाही। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने केे निर्देश दिए हैं।
12:34 PM Oct 02, 2024 IST | Rakesh Choudhary
न गार्ड  न वार्डन   अंधेरे में आते हैं आवारा लड़के  ग्रेटर नोएडा में 172 लड़कियों ने बदमाशों के डर से खाली किया हाॅस्टल
Greater Noida News

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर स्थित सरकारी आवासीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में पढ़ने वाली लड़कियां इन दिनों भय में जी रही हैं। काॅलेज परिसर में बने छात्रावास में न तो गार्ड है और न ही वार्डन। डर के मारे हाॅस्टल की 172 लड़कियां घर लौट गईं और जो बची हैं, वो अब एक ही कमरे में रहती है और रात में पहरा देती है। हाॅस्टल में रहने वाली लड़कियों ने बताया कि आधी रात को कुछ बदमाशों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। इतना ही नहीं कुछ बदमाश तो खिड़की से झांककर कमरे के अंदर भी देख रहे थे।

Advertisement

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक छात्रा ने बताया कि सोमवार को इसे लेकर हाॅस्टल कैंपस में लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन किया। रात के समय कुछ लड़के आए ,जिनकी उम्र 25 से 40 के बीच थी, वे हाॅस्टल की खिड़कियों से झांक रहे थे। इसके बाद हम इतना डर गए कि मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे, लेकिन कोई नहीं आया। छात्रा ने बताया कि वह मंगलवार को गोरखपुर स्थित घर चली गई।

रात में टाॅयलेट जाने पर भी लगता है डर

ऐसी कहानी एक नहीं कुल 172 लड़कियों की हैं, जो फिलहाल हाॅस्टल खाली करके घर जा चुकी हैं। यूपी के कोने-कोने से पढ़ने आने वाली छात्राओं को इस वक्त अपनी सुरक्षा की सबसे बड़ी चिंता है। वहीं अलीगढ़ की रहने वाली एक अन्य छात्रा ने बताया कि बदमाशों के डर से वह टाॅयलेट भी नहीं जा पाती है। छात्रा ने कहा कि रविवार की घटना के बाद वह भी अपने घर अलीगढ़ लौट आई है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मैनेजर को दिखाया सुसाइड नोट, बैंक से लूटे 40 लाख; कब और कहां हुई ये अनोखी लूट?

Advertisement

गार्ड-वार्डन के पद खाली

वहीं काॅलेज के अधिकारी ने बताया कि परिसर में कुल 4 हाॅस्टल हैं, लेकिन एक भी हाॅस्टल वाॅर्डन का पद नहीं है। वहीं मामले में काॅलेज के प्रिंसिपल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि 2002 में काॅलेज खुलने के बाद से ही सुरक्षा गार्ड के सिर्फ 4 पद हैं। दिन में दो और रात में 2 गार्ड तैनात रहते हैं। उन्होंने कहा कि परिसर में कम से कम 12 गार्ड और छात्रावास वार्डन की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण से बने मंदिर-मस्जिद या दरगाह पर चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फरमान

गश्त बढ़ा सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे- पुलिस

इसके अलावा काॅलेज में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रावधान है, लेकिन पूरे परिसर में 10 कैमरे हैं, उनमें से सिर्फ 6 ही चालू हैं। छात्राओं ने कहा कि कुछ दिनों पहले हाॅस्टल परिसर में ड्रोन देखे गए थे। वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारी छात्राओं से बात की है और रात में काॅलेज के आस-पास के इलाके में गश्त बढ़ा दी है। वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो