whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चार मूर्ति चौक आने-जाने वालों को मिलेगी जाम से राहत, अथाॅरिटी ने बनाया ये धांसू प्लान

ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी ने चार मूर्ति चौक और उसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए प्लान तैयार किया है। इसके अनुसार पार्किंग और सड़कों के चौड़ा करने को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया गया है।
01:25 PM Jan 02, 2025 IST | Rakesh Choudhary
चार मूर्ति चौक आने जाने वालों को मिलेगी जाम से राहत  अथाॅरिटी ने बनाया ये धांसू प्लान
Greater Noida West Traffic Jam

Greater Noida West Traffic Jam: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने वाली है। ग्रेनो के अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए चार मूर्ति चौक में जल्द ही सुधार कार्य शुरू होगा। लगातार लग रहे ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने चार मूर्ति चौक और एक मूर्ति गोल चक्कर के बीच कई उपाय किए हैं।

Advertisement

अधिकारियों की मानें तो योजनाओं में चौक का आकार कम करना, सड़क की चौड़ाई बढ़ाना और पार्किंग जैसे उपाय शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही को प्रतिबंधित करने जैसे उपायों पर भी विचार कर रही हैं। ग्रेनो की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा हम ग्रेनो वेस्ट में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: नए साल के मौके पर प्रयागराज में निकली अटल अखाड़े की शोभायात्रा, सैकड़ों की संख्या में दिखे नागा साधु

Advertisement

अधिकारियों ने बनाया ये प्लान

बता दें कि फिलहाल ग्रेनो गौर सिटी 1 और 2 के पास यूटर्न और सर्विस रोड विस्तार के निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पहला यूटर्न गौर सिटी से टिगरी राउंड अबाउट तक वाहनों को जाम से राहत दिलाएगा। वहीं दूसरा यूटर्न नोएडा से गौर सिटी तक की यात्रा को आसान बनाएगा।

Advertisement

इसके अलावा चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने की भी योजना है। जीएनआईडीए ने बताया सीवर लाइनों, बिजली के तारों और गैस पाइपलाइनों को दूसरी जगह लगाने जैसे काम पहले से ही चल रहे हैं। बता दें कि ग्रेनो वेस्ट का चार मूर्ति चौक सबसे व्यस्त चौराहों में से एक हैं। ग्रेनो वेस्ट, गाजियाबाद आने जाने वाले वाहन तो यहां से गुजरते ही हैं साथ ही वेस्टर्न यूपी में आने-जाने वाले वाहनों के लिए यह रूट काफी सहज माना जाता है।

ये भी पढ़ेंः ‘वे थूकेंगे और पेशाब करेंगे’, प्रयागराज महाकुंभ में गैर-हिंदुओं की दुकान पर बोले महंत, नागा साधु लेंगे एक्शन!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो