टला राजस्थान जैसा एक और हादसा! दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग; जिंदा जला ड्राइवर
Hamirpur Truck Accident : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती रात NH 34 पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। दो ट्रकों की भिड़ंत हुई, भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद भयंकर जाम लग गया और सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंच गई थी लेकिन तब तक स्थिति भयंकर हो चुकी थी।
एनएच 34 पर दो ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे थे। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास पेट्रोल पंप के सामने दोनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। भीषण टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी।
जिंदा जल गया ड्राइवर
आग लगने के बाद दोनों ट्रक बुरी तरह जलने लगे। घटना के बाद बचाव के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि डंपर ड्राइवर व खलासी गाड़ी लेकर भाग निकले, जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर केबिन में जिंदा जल गया। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सड़क हादसा रात करीब 9 बजे सुमेरपुर मंडी समिति के पास हुआ था। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंच गई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो दो ट्रकों में टक्कर के बाद आग लग गई थी, तभी कबरई से कानपुर की ओर जा रहा एक गिट्टी लदा डंपर जल रहे ट्रकों से टकरा गया। हालांकि डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : झांसी में अश्लील फिल्म देखते पकड़े गए गुरुजी, पोल खुली तो छात्र का सिर दीवार से मारा
बताया जा रहा है कि दुर्घटना पेट्रोल पंप के पास हुई। ट्रक में आग भी लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के दौरान एक ट्रक में ड्राइवर सीट पर ट्रक ड्राइवर जला हुआ मिला।