हरिद्वार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी-सास की हत्या कर खुद को उड़ाया
Haridwar Triple Death Case: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद की भी जान ले ली। एक ही घर में तीन मौतों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बरामद किया शव
यह मामला हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में टिहरी कॉलोनी का है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव मकान से बरामद हुए हैं। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर तीनों शवो को बरामद किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- क्या खत्म हो गया बजरंग पूनिया का करियर? 4 साल का लगा बैन
जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में घटना के पीछे पारिवारिक क्लेश होना माना जा रहा है। खबरों की मानें तो परिवार कल ही दिल्ली से आया था। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मौके से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, आईपीएस जितेंद्र मेहरा और अन्य आलाअधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया।
हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली।#Haridwar #UttarakhandNews pic.twitter.com/pcaZJjVDnj
— Sakshi (@sakkshiofficial) November 27, 2024
पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि घर का दरवाजा बंद पड़ा था। किराएदारों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। घर में तीन लाशें पड़ी थीं। तीनों की सांसे बंद हो चुकी थीं। पुलिस ने बताया कि घर में तीन लोग मृत पाए गए, जिसमें आरोपी मृतक का नाम राजीव अरोड़ा है और उसकी उम्र 60 साल है। उसके साथ ही उसकी वाइफ सुनीता अरोड़ा और उनकी सास की लाश भी मौजूद थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या हमें ऐसा प्रतीत होता है कि गोली मारने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। मृतक राजीव अरोड़ा ने पहले पत्नी और सास की हत्या की और फिर खुद को गोली मारी ली। हालांकि जांच अभी चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक का पूरा परिवार दिल्ली में रहता था। घटना से एक दिन पहले ही सब दिल्ली से हरिद्वार आए थे। पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटा लिए हैं। इस मामले की अच्छी तरह से जांच होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कब खत्म होगा CM Face का सस्पेंस? BJP ने ठुकराया बिहार फॉर्मूला