whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क पर कारों का काफिला निकाल किए स्टंट, फिर की हवाई फायरिंग, 70 के खिलाफ FIR, देखें Video

Haridwar Video Viral : उत्तराखंड के हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्टूडेंट्स ने सड़क पर कारों का काफिला निकाला और स्टंटबाजी की। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
05:39 PM Jan 05, 2025 IST | Deepak Pandey
सड़क पर कारों का काफिला निकाल किए स्टंट  फिर की हवाई फायरिंग  70 के खिलाफ fir  देखें video
हरिद्वार में छात्रों ने मचाया उत्पात।

Haridwar Video Viral (पंकज कौशिक, हरिद्वार) : हरिद्वार के भेल क्षेत्र में युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कारों से खतरनाक स्टंट किए और फिर जमकर हवाई फायरिंग की। सोशल मीडिया पर इस हुड़दंगबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि रानीपुर के एक नामी स्कूल के छात्रों ने हुड़दंग मचाया। दो दिन पहले स्टूडेंट्स ने सिडकुल स्थित एक फाइव स्टार होटल में फेयरवेल पार्टी की। उससे पहले छात्र भेल स्टेडियम के पास एकत्र हुए और कारों का काफिला लेकर सड़क पर चल पड़े। इस दौरान उन्होंने भेल क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। कारों से स्टंट करने के साथ हवाई फायरिंग भी की।

यह भी पढे़ं : हरिद्वार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी-सास की हत्या कर खुद को उड़ाया

Advertisement

Advertisement

युवकों पर फायरिंग करने का आरोप

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए रानीपुर पुलिस को एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद एसआई देवेंद्र पाल की तरफ से 60 से 70 युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप है कि इन युवकों ने खुलेआम फायरिंग करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया। काफिला लेकर उत्पात मचाने से आमजन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ है।

यह भी पढे़ं : Video: सेल्फी लेते हुए 70 फीट की पहाड़ी से गिरी महिला, हरिद्वार के मनसा देवी का मामला

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय : एसएसपी

इस मामले में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो