व्यापारियों से शारीरिक संबंध के बना लेती वीडियो, हाथरस में ब्लैकमेलिंग में लिप्त हनीट्रैप गिरोह बेनकाब
Hathras Crime News: उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हाथरस जिले की थाना सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने कार्रवाई की है। गिरोह में शामिल महिला व्यापारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। गिरोह में शामिल दूसरे आरोपी अश्लील वीडियो बनाते थे। फिर व्यापारियों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की उगाही की जाती थी। गिरोह में कई महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 5 से 6 लाख या इससे अधिक की रकम वसूली जाती थी।
अगर कोई व्यक्ति पैसे नहीं देता था तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता था। इस गिरोह ने हाथरस के एक नामचीन व्यापारी को भी इसी तरह अपना शिकार बनाया था। गिरोह की महिला ने पहले तो व्यापारी से शारीरिक संबंध बनाए। जिसका अश्लील वीडियो भी बना लिया, जब गिरोह के सदस्यों ने ब्लैकमेल करके पैसे मांगे तो व्यापारी ने कुछ पैसे दे भी दिए। लेकिन बार-बार पैसे मांगे जाने और वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने पर व्यापारी ने इसकी शिकायत हाथरस की थाना सदर कोतवाली पुलिस को की।
आरोपियों ने बना रखे थे कई वीडियो
इस पर पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से एक महिला समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई अश्लील वीडियो और ऑडियो क्लिप बरामद की हैं। पुलिस को कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। UP पुलिस ने लोगों से ऐसे आरोपियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:कॉलेज के बाथरूम में कैमरा देख भड़कीं छात्राएं, यूपी के सोनभद्र में मिलीं सैकड़ों वीडियो क्लिप