खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

मोहिनी मंत्र, भूत-प्रेत, अप्सराओं के बीच डांस...हाथरस भगदड़ कांड से सुर्खियों में आए भोले बाबा का एक और 'सच'

Bhole Baba Secrets Exposed: हाथरस भगदड़ कांड से सुर्खियों में आए भोले बाबा को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। उनके भक्त रहे, सत्संग सुनने एक-दो बार आई महिलाओं ने बाबा को लेकर कुछ जानकारियां दी हैं। आइए जानते हैं कि बाबा के बारे में लोगों का क्या कहना है?
01:43 PM Jul 05, 2024 IST | Khushbu Goyal
हादसा होने के बाद भोले बाबा परिवार समेत अंडरग्राउंड हो गया।
Advertisement

Bhole Baba Superstitious Powers Story (विमल कौशिक, दिल्ली): उत्तर प्रदेश के हाथरस में जिस नारायण साकार विश्व हरि उर्फ 'भोले बाबा' के सत्संग में भगदड़ मची। करीब 121 महिलाएं और बच्चे दर्दनाक तरीके से मारे गए। उस सूरजपाल उर्फ बाबा को पड़ोसी गांव के लोगों ने उसका एक 'सच' बताया है। लोगों का कहना है कि भोले बाबा के पास मोहित कर देने वाला मोहिनी मंत्र है, काला चश्मा और चमत्कारी पानी है।

Advertisement

बाबा के सत्संग में भूत-प्रेत नाचते हैं, जिसके सम्मोहन में महिलाएं जकड़ जाती हैं। बाबा के सत्संग में महिलाओं की भागीदारी हर जगह पर सबसे ज्यादा होती है, लेकिन वह क्यों होती है? उसके बारे में कहा जाता है कि बाबा के दरबार में महिलाएं रूपक (अप्सराएं) बनकर आती थीं और बाबा उनके बीच मे नाचता था। पड़ोसी गांव की महिलाओं ने बताया कि बाबा के पास एक मोहनी मंत्र है। जैसे ही महिलाएं उसके आस-पास जाती हैं तो वह उसके सम्मोहन में पड़ जाती हैं।

यह भी पढ़ें:चिंगारी भड़की, धुंआ उठा और धू-धू कर जलने लगी स्कूल वैन; हंसते-खेलते बच्चों में मची चीख पुकार

बाबा के मोहपाश जाल की बिल्कुल नई सच्चाई

महिलाओं ने दावा किया है कि जब बाबा सत्संग करता है, महिलाएं रूपक (अप्सराएं) बनती हैं। बाबा के आस-पास मंडराती रहती हैं। कोई कहता है कि बाबा दूध में नहाता है तो उस दूध की खीर बनती है, जो प्रसाद में खिलाई जाती है। लोग कहते हैं कि हमें उनके कर्म अच्छे नहीं लगे, इसलिए हम उनके पास जाते ही नहीं हैं। बाबा के पड़ोसी गांव में रहने वाले महेन्द्रपाल ने भी बाबा सूरजपाल पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए ।

Advertisement

बताया कि हमने खुद अपनी आंखों से देखा था, उनके पास एक से बढ़कर एक सुंदर महिलाएं आती थीं। कहां से आती थीं और कहां से ऐसी रासलीला होती है? कोई नहीं जानता, बाबा तो उनके बीच कन्हैया बनाकर झूलता रहता था। कुछ लोगों का कहना है कि बाबा के सत्संग में सिर्फ महिलाएं नजर आएंगी। महिलाएं ही सबसे आगे रहती हैं। बाहर से लड़कियां आती हैं, जो बाबा के आस-पास गोपियां बनकर नाचती हैं। महिलाएं सत्संग में बाबा की यही लीला देखने आती हैं।

यह भी पढ़ें:Hathras Stampede: मिल गया ‘भोले बाबा’! इस आश्रम में होने का शक, STF ले गई दस्तावेज और गाड़ियां

हाथरस भगदड़ में 121 लोगों ने गंवाई थी जान

बता दें कि गत 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा का सत्संग था। समारोह में महिलाओं और बच्चों की इतनी भीड़ उमड़ी कि भगदड़ मच गई। एक दूसरे के ऊपर गिरने, पैरों तले कुचले जाने से करीब 121 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। किसी की मौत हड्डी-पसलियां टूटने से हुई तो किसी की जान दम घुटने से गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए SIT गठित की। पुलिस ने बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश को मुख्य आरोपी बनाया, लेकिन भोले बाबा को नामजद नहीं किया गया, लेकिन फिर भी पुलिस को भोले बाबा की तलाश है, क्योंकि हादसे के बीच भोले बाबा को लेकर ऐसे खुलासे हुए हैं, जिन्होंने बाबा को ढोंगी बाबाओं की कैटेगरी में खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें:केदारनाथ-बद्रीनाथ जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, Kedarnath हाईवे पर सुरंग का एक ह‍िस्‍सा ध्वस्त, खतरनाक हुई अलकनंदा

Advertisement
Tags :
Bhole BabaHathras StampedeUP Police NewsUttar Pradesh News
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement