whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

संभल सांसद जियाउर्ररहमान को HC से झटका, FIR रद्द करने से इनकार, गिरफ्तारी पर कही ये बात

UP Latest News: सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। उन्हें कोर्ट ने झटका देते हुए एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया। मामले में उनको गिरफ्तारी से राहत मिली है।
12:21 PM Jan 03, 2025 IST | Rakesh Choudhary
संभल सांसद जियाउर्ररहमान को hc से झटका  fir रद्द करने से इनकार  गिरफ्तारी पर कही ये बात
Sambhal MP Ziaur Rahman

Sambhal MP Ziaur Rahman: यूपी के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा पुलिस जांच में सहयोग करना होगा। हालांकि कोर्ट ने उनको गिरफ्तारी से राहत जरूर दी है। बता दें कि संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सांसद बर्क को भी आरोपी बनाया है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने 18 दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 7 साल से कम सजा की धाराएं होने के चलते गिरफ्तार नहीं होंगे।

Advertisement

बता दें कि 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद अगले दिन पुलिस सांसद पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। बर्क के साथ स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद को भी आरोपी बनाया गया था।

एफआईआर में क्या?

संभल सांसद और सुहैल इकबाल के खिलाफ एसआई दीपक राठी की ओर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया। एफआईआर में 700-800 लोगों की अज्ञात भीड़ को शामिल किया गया है। ये मामला BNS की धारा 191(2), 221, 132, 125, 196, 323(बी), 190, 191(3), 190 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत दर्ज की गई।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मौत ऐसे भी आती है, तेंदुए के हमले में नहीं बचा युवक, मुरादाबाद में दोनों की मौत

Advertisement

19 दिसंबर को काटी गई बिजली

बता दें कि 19 दिसंबर को बिजली विभाग ने बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। घर का कनेक्शन काट दिया गया था। इसके अलावा उन पर 1.91 करोड़ जुर्माना भी लगाया गया था। वहीं 20 दिसंबर को संभल सांसद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी। प्रशासन उनकी घर की सीढ़ियों पर बुजडोजर चलाया था। इसको लेकर प्रशासन ने कहा कि यह सीढ़ियां सड़क की जमीन पर बनी हैं।

ये भी पढ़ेंः अरशद पहले भी मां-बहनों से करता था मारपीट, पड़ोसियों से क्या था विवाद? सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो