मुझे बीवी से बचाओ...बहन के साथ मिलकर पीटा, 4 दिन से खाना नहीं दिया, मैं सुसाइड कर लूंगा
Husband Police Complaint Against Wife: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से घरेलू हिंसा और प्रतड़णा का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी और साली से इस तरह परेशान हो गया कि उसने पुलिस में उनकी शिकायत करने के लिए चला गया है। जब वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने पुलिस को आत्महत्या करने की धमकी दे दी। ये मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है।
4 दिन से खाना नहीं दिया
पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका नाम रिंकू कश्यप है और वो केशव नगर का रहने वाला है। रिंकू ने कहा कि उसकी पत्नी और साली ने उसका और उसके परिवार वालों का जीना हराम कर रखा है। रिंकू ने कहा कि उसकी पत्नी आए दिन उसके माता-पिता और उसके साथ मारपीट करती है और गाली गलौज करती है। इतना ही नहीं वो उन्हें खाने-पीने तक को नहीं देती। रिंकू ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे और उसके माता-पिता को 4 दिन से भूखा रखा है। इस काम में उसकी साली भी पत्नी का साथ दे रही है। पत्नी की प्रताड़ना से ही तंग आकर रिंकू ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और कहा कि प्लीज मुझे मेरी पत्नी और साली से बचा लो। इतना नहीं रिंकू ने ये भी कहा कि अगर उसे उसकी पत्नी और साली से नहीं बचाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब ओपन डिबेट चैलेंज में कूदे नवजोत सिद्धू, मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर कही बड़ी बात
मार कर घर से बाहर निकाला
रिंकू ने पुलिस को बताया कि साल 2009 में उसकी शादी अनीता से हुई थी। शादी के बाद अनीता परिवार से अलग रहना चाहती थी। इसको लेकर घर में हमेशा विवाद होता था। एक साल पहले रिंकू पत्नी अनीता और बच्चों के साथ केशव नगर में किराए का मकान पर रहने लगा था। यहां रिंकू की साली संगीता भी अपने पति के साथ रहती थी। रिंकू का आरोप है कि उसकी पत्नी पूरा दिन फोन पर अपने माइके वालों से बात करती है, जब रिंकू इसका विरोध करता है तो वो उसके साथ गाली-गलौज करने लगता है। रिंकू ने बताया कि 16 अक्टूबर को जब वो काम पर से घर आया तो उसकी पत्नी फोन पर अपने माइके वालों से बात कर रही थी। जब रिंकू ने मना किया तो वो उसके साथ गाली-गलौज करने लगी और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
मामले की जांच की जा रही है
इस पूरे मामले पर हनुमंत विहार के थाना प्रभारी कहा कि पति द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। आरोप अगर सही पाए गए तो उचित कार्रवाई की जाएगी।