whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूत भगाने वाले शख्स को मां ने चप्पल से पीटा! बीमार बेटी से छेड़छाड़ का लगाया था आरोप

UP Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीमार युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप एक शख्स पर लगा था। इसके बाद पंचायत बैठी तो युवती की मां ने सरेआम शख्स की चप्पलों से पिटाई कर दी।
11:07 AM Sep 29, 2024 IST | Nandlal Sharma
भूत भगाने वाले शख्स को मां ने चप्पल से पीटा  बीमार बेटी से छेड़छाड़ का लगाया था आरोप
पीड़ित युवती की मां ने मौलाना को चप्पल से पीटा। फोटोः वीडियो ग्रैब @hello73853

UP Crime News: यूपी के मुरादाबाद में भूत भगाने के बहाने एक शख्स द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर की है। आरोप है कि शख्स ने युवती को कमरे में बंद करके अश्लील हरकतें कीं। दरअसल बीमार होने पर युवती की मां ने भूत-प्रेत का साया भगाने के लिए शख्स से संपर्क किया था। काफी देर तक जब बीमार युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां शख्स के कमरे में घुसी। पीड़िता की मां ने कमरे में बदहवास हालत में अपनी बेटी को पाया और देखा कि उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। शख्स पर लगे आरोपों के बाद गांव में पंचायत बैठाई गई, जहां युवती की मां ने शख्स की चप्पलों से पिटाई कर दी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ट्रेन डिरेल करने की एक और साजिश विफल, लोको पायलट की सूझबूझ आई काम; ट्रैक पर किसने रखा पत्थर?

Advertisement

दीनी तालीम देता है मौलाना

दरअसल घटना के बाद युवती की मां ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने कहा कि शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी, इसके बाद कस्बे में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान ही महिला ने भरी पंचायत में शख्स की चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अगवानपुर के मोहल्ले में रहने वाला शख्स बच्चों को दीनी तालीम देता है। साथ ही झाड़ फूंक करके भूत प्रेत भगाने का दावा करता है।

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स के घर के बराबर में रहने वाली युवती काफी दिनों से बीमार थी। इसी बारे में युवती की मां ने से बात की, इस पर शख्स ने बताया कि युवती पर भूत प्रेत का साया है।

ये भी पढ़ेंः नारे लगाए, हनुमान चालीसा का पाठ कर ट्रैफिक जाम किया; अब 400 लोगों पर दर्ज हुई FIR… जानें मामला

दरवाजा नहीं खुला तो महिला को शक हुआ

महिला शख्स की बातों में आ गई और उसने भूत प्रेत भगाने में आने वाले खर्च के पैसे भी दे दिए। इसके बाद शख्स महिला के घर आ गया और सारा सामान एक थैले में बांधकर झाड़ फूंक किया। फिर कहा कि सभी लोगों को कमरे से बाहर जाना होगा। शख्स ने कहा कि अगर कोई घर में रह गया तो उस पर भूत सवार हो जाएगा। उसकी बात से सभी लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए। जब काफी देर तक उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो युवती की मां को शक हुआ और उसने दरवाजा खुलवाया।

सजा देने के लिए बैठी पंचायत

अपनी बेटी को बदहवास हालत में देखकर महिला के होश उड़ गए। महिला ने हंगामा कर दिया। उसने झाड़ फूंक करने वाले शख्स के रिश्तेदारों और भाइयों को बताया तो महिला के परिजन और रिश्तेदार भी आ गए। युवती की मां शिकायत कराने पर अड़ गई। लोगों ने किसी तरह महिला को समझा बुझाकर पंचायत में सजा देने पर राजी कर लिया। कस्बे के एक मकान में पंचायत का आयोजन हुआ, जहां महिला ने शख्स की चप्पलों से पिटाई कर दी। पंचायत में बैठे एक व्यक्ति ने पिटाई का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो