'आजम खां के चेलों को सबक सिखाऊंगी...', मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुईं जयाप्रदा, एसटी हसन को लेकर कही ये बात
Uttar Pradesh News: रामपुर की पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुईं। तारीख पर नहीं आने की वजह से उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। कोर्ट में हाजिर होने के बाद जयाप्रदा ने कहा कि वक्त जरूर बदला है, लेकिन महिलाओं के लिए इंसाफ पाना अभी भी इतना आसान नहीं है। इसके लिए संघर्ष और इंतजार दोनों करने पड़ते हैं। जयाप्रदा ने कहा कि सीता मैया को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था। जमाना बदल गया है, लेकिन महिलाओं के लिए सम्मान की लड़ाई लड़नी हो तो संघर्ष और इंतजार तो करना ही पड़ता है। मैं हार मानने वाली नहीं हूं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर आप का कब खत्म होगा ‘वनवास’? कांग्रेस और बीजेपी लगा चुकी हैं हैट्रिक
जयाप्रदा ने कहा कि मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खां के 6 चेलों, उनके बेटे अब्दुल्ला और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन को सबक सिखाकर रहूंगी। महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है, उनको बताकर रहूंगी? मामला 2019 का है, आरोप है कि एसटी हसन ने जयाप्रदा पर मंच से अभद्र टिप्पणी की थी। जयाप्रदा ने रामपुर से आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गई थीं। आजम खां चुनाव जीतकर सांसद बने थे। उस दौरान मुरादाबाद से सपा के टिकट पर डॉ. एसटी हसन चुनाव जीते थे।
मुरादाबाद : फिल्म अभिनेत्री-पूर्व सांसद जया प्रदा आज मुरादाबाद कोर्ट पहुंची थीं,जहां पर एमपी एमएलए कोर्ट में आज उनकी तारीख थी।पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन पर बरसी जया प्रदा,कहा ऐसे लोगो को सबक सिखाने के लिए लड़ रही हूं। @realjayaprada #JayaPrada #MORADABAD
Reporter - Rehan pic.twitter.com/E0OnMEAMwh
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 9, 2025
एसटी हसन को आजम की वजह से ही मुरादाबाद से टिकट मिला था। इसलिए चुनाव जीतने के बाद एसटी हसन ने आजम खां के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ये कार्यक्रम मुरादाबाद के कटघर इलाके में स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में हुआ था। आरोप है कि इस कार्यक्रम में एसटी हसन ने जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान का वीडियो भी वायरल हुआ था।
कोर्ट ने जारी किए थे वारंट
आरोपों के मुताबिक एसटी हसन ने माफी नहीं मांगी, बल्कि अपनी टिप्पणी को सही करार दिया था। इस मामले में जयाप्रदा के मीडिया एडवाइजर/पीए की ओर से मुरादाबाद के कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। रिपोर्ट में तत्कालीन सांसद डॉ. एसटी हसन, आजम खां, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके 6 समर्थकों को नामजद किया गया था।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में कितनी सीटों पर निर्णायक हैं जाट? केजरीवाल के OBC कार्ड खेलने के पीछे की रणनीति
इस केस की सुनवाई मुरादाबाद की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। इसमें जयाप्रदा को अपनी गवाही देने के लिए कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन बार-बार बुलाने के बाद भी वे कोर्ट में नहीं आईं। इसकी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। मामले में जयाप्रदा गुरुवार को कोर्ट में पेश हुईं और अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने वारंट रिकॉल करवाए।