ताइक्वांडो खिलाड़ी के मर्डर में बड़ा खुलासा, पुलिसवाला निकला मास्टरमाइंड
UP Jaunpur Crime News (नितिश कुमार, जौनपुर) : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी यूपी पुलिस के दरोगा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि हत्या के एक दिन पहले और घटना के बाद हत्यारोपियों से दरोगा की कई बार बातचीत हुई थी। इस हत्याकांड में दरोगा को षड्यंत्र रचने में दोषी पाया गया।
आपको बता दें कि गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने हमला बोलकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से गर्दन काटकर हत्याकर दी। इस वारदात से पूरा इलाका दहल गया। परिवार वालों ने इस मामले में लालता प्रसाद यादव और उसके बेटे रमेश यादव, मेरठ जिले के मवाना थाने पर तैनात दरोगा राजेश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद ही पुलिस ने लालता यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी रमेश यादव ने अपने छोटे भाई के साथ 31अक्टूबर को लखनऊ जिले के अलीगंज थाने में सरेंडर कर दिया।
यह भी पढ़ें : UP उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अश्लील वीडियो वायरल होते ही जिलाध्यक्ष हटाया
यूपी पुलिस ने इसलिए दरोगा को किया गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष ने आरोपी दरोगा राजेश यादव को गौराबादशाहपुर थाने पर बुलाकर पूछताछ की। जांच में पता चला कि हत्या के एक दिन पहले और घटना के बाद दरोगा राजेश यादव की हत्यारोपियों से कई बार मोबाइल पर बात हुई थी, जिससे साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र करके अनुराग यादव की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दरोगा राजेश यादव को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : Noida Airport के पास अमेरिकन सिटी बसाएगा YEIDA, 04 बिलियन खर्च करेगी US फर्म
ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड में पांच के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में केराकत के क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि 30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाना के कबीरूद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर अनुराग यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजेश यादव जोकि मेरठ में एसआई पद पर तैनात थे। उन्हें शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।