whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ताइक्वांडो खिलाड़ी के मर्डर में बड़ा खुलासा, पुलिसवाला निकला मास्टरमाइंड

UP Jaunpur Crime News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिसवाला निकला। पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
09:42 PM Nov 02, 2024 IST | Deepak Pandey
ताइक्वांडो खिलाड़ी के मर्डर में बड़ा खुलासा  पुलिसवाला निकला मास्टरमाइंड
ताइक्वांडो खिलाड़ी के मर्डर में दरोगा गिरफ्तार।

UP Jaunpur Crime News (नितिश कुमार, जौनपुर) : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी यूपी पुलिस के दरोगा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि हत्या के एक दिन पहले और घटना के बाद हत्यारोपियों से दरोगा की कई बार बातचीत हुई थी। इस हत्याकांड में दरोगा को षड्यंत्र रचने में दोषी पाया गया।

Advertisement

आपको बता दें कि गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने हमला बोलकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से गर्दन काटकर हत्याकर दी। इस वारदात से पूरा इलाका दहल गया। परिवार वालों ने इस मामले में लालता प्रसाद यादव और उसके बेटे रमेश यादव, मेरठ जिले के मवाना थाने पर तैनात दरोगा राजेश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद ही पुलिस ने लालता यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी रमेश यादव ने अपने छोटे भाई के साथ 31अक्टूबर को लखनऊ जिले के अलीगंज थाने में सरेंडर कर दिया।

यह भी पढ़ें : UP उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अश्लील वीडियो वायरल होते ही जिलाध्यक्ष हटाया

Advertisement

यूपी पुलिस ने इसलिए दरोगा को किया गिरफ्तार

Advertisement

गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष ने आरोपी दरोगा राजेश यादव को गौराबादशाहपुर थाने पर बुलाकर पूछताछ की। जांच में पता चला कि हत्या के एक दिन पहले और घटना के बाद दरोगा राजेश यादव की हत्यारोपियों से कई बार मोबाइल पर बात हुई थी, जिससे साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र करके अनुराग यादव की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दरोगा राजेश यादव को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : Noida Airport के पास अमेरिकन सिटी बसाएगा YEIDA, 04 बिलियन खर्च करेगी US फर्म

ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड में पांच के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में केराकत के क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि 30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाना के कबीरूद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर अनुराग यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजेश यादव जोकि मेरठ में एसआई पद पर तैनात थे। उन्हें शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो