whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

झांसी में NIA की रेड, महिलाएं बनी ढाल, मदरसा संचालक को उठा ले गए अफसर

UP NIA Raid News: यूपी के झांसी में पिछले 19 घंटों से अफसर एक मदरसा संचालक का घर खंगाल रहे हैं। हालांकि अब छापेमारी खत्म हो गई है। फिलहाल एनआईए के अफसरों ने पूछताछ के लिए मदरसा संचालक को हिरासत में लिया है।
02:20 PM Dec 12, 2024 IST | Rakesh Choudhary
झांसी में nia की रेड  महिलाएं बनी ढाल  मदरसा संचालक को उठा ले गए अफसर
Jhansi NIA Raid

Jhansi NIA Raid: उत्तरप्रदेश के झांसी में एनआईए की छापेमारी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। एनआईए की टीम शहर कोतवाली स्थित मुकरयाना मोहल्ले में स्थित एक घर में छापा मारने पहुंची। इस दौरान टीम ने मदरसा संचालक मुफ्ती खालिद के यहां पर भी छापेमारी की। फिलहाल एजेंसी ने यह नहीं बताया है कि यह छापेमारी क्यों की जा रही है।

Advertisement

एनआईए से जुड़े सूत्रों की मानें तो विदेशी फंडिंग के जरिए टेररिज्म को बढ़ावा देने के आरोप मदरसा संचालक पर है। इसके अलावा मदरसा संचालक विदेशी फंडिंग के जरिए विदेशी बच्चों को ऑनलाइन तालीम देते थे। जैसे ही अफसर मौलाना को हिरासत में लेकर ले जाने लगे अचानक से कुछ लोग आए और उसे छुड़ाकर अपने साथ ले गए। बाद में पुलिस भारी सुरक्षा के बीच खालिद नदवी को थाने लेकर आई।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये, चुनाव जीते तो हो जाएंगे 2100

Advertisement

महिलाओं ने रोका रास्ता

बता दें कि झांसी में एनआईए और एटीएस की छापेमार कार्यवाही लगभग सुबह 3 बजे से चल रही थी। इस दौरान मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर को खंगाला गया। जहां मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी को ऑन लाइन पढ़ाने के मामले को लेकर और विदेशी फंडिंग को लेकर हिरासत में लिया जा रहा था तभी एक ही समुदाय की महिलाओं ने टीम का विरोध कर रास्ता रोक लिया और मुफ्ती को छुड़ाकर ले गई। इसके बाद झांसी पुलिस के अफसर नदवी को समुदाय विशेष से छुड़ाकर थाने लेकर पहुंचे। इसके बाद एनआईए की टीम थाने में पहुंची और नदवी को हिरासत में ले लिया।

Advertisement

जांच में कई एजेंसियां शामिल

बता दें कि खालिद नदवी शहर काजी के भतीजे हैं और एक मदरसा में पढ़ाते भी हैं। उनके घर के दरवाजे पर कक्षाओं के संचालन को लेकर पोस्टर भी लगे हैं। जांच के दौरान एनआईए के अफसर करीब 10 घंटे तक दस्तावेज खंगालते रहे और पूरी जानकारी जुटाई। बता दें कि इस कार्रवाई में कई जांच एजेंसियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः अब बार-क्लब में जाम नहीं छलका सकेंगे इस उम्र के युवा, जानें सरकार का नया आदेश

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो