whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Joshimath Sinking: आपदा प्रभावित लोगों के लिए जोशीमठ में बन रहे प्रीमेड होम, जानें क्या है खासियत?

11:30 AM Feb 08, 2023 IST | Naresh Chaudhary
joshimath sinking  आपदा प्रभावित लोगों के लिए जोशीमठ में बन रहे प्रीमेड होम  जानें क्या है खासियत

Joshimath Sinking: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में आपदा के बीच प्रशासन ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए काम शुरू कर दिया है। लोगों के लिए प्रशासन की ओर प्रीमेड होम (Pre Made Home) मुहैया कराए जा रहे हैं। बता दें कि प्रशासन ने लोगों के सामने पुनर्वास के लिए तीन विकल्प रखे थे, जिनमें से एक प्रीमेड होम भी हैं।

Advertisement

आपदा से प्रभावित लोगों के लिए बन रहे हैं घर

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया। इसके तहत उन्होंने बुधवार को पूर्वनिर्मित भवनों (प्रीमेड होम) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे।

और पढ़िए –Greater Noida: 22 साल से प्लॉट के इंतजार में बैठा शख्स, अब ग्रेनो प्राधिकरण बोला- फाइलें तो खो गई हैं…

Advertisement

Advertisement

मकानों में दरारों और जमीन से पानी रिसाव का भी निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एएनआई के मुताबिक जोशीमठ कस्बे के गांधीनगर और सिंगधर वार्डों में विभिन्न आवासीय भवनों में दरारों की स्थिति को देखा। बताया गया है कि इससे पहले मंगलवार को डीएम ने जेपी परिसर मारवाड़ी में पानी के रिसाव का भी निरीक्षण किया था।

और पढ़िए Haldwani: 4 हजार से ज्यादा परिवारों के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 8 हफ्तों तक अतिक्रमण पर नहीं होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

पुनर्वास के विकल्पों में शामिल है प्रीमेड होम

जानकारी के अनुसार जोशीमठ में आपदा को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने प्रभावित लोगों को पुनर्स्थापित करने के लिए तीन विकल्प रखे थे। इन्हीं में से एक विकल्प प्रीमेड होम का था। सरकार की ओर से इस काम के लिए एक संस्था को चुना गया है, जो लोगों के लिए प्रीमेड होम बना रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Valium)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो