whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

कैसरगंज में 'दबदबा' कायम, बृजभूषण शरण के बेटे जीते

Kaiserganj Lok Sabha Result 2024: इस सीट पर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर बृजभूषण शरण सिंह चुनाव जीते थे। महिला पहलवानों से विवाद के बाद इस बार उनके बेटे करणभूषण सिंह को टिकट दिया गया है।
02:48 PM Jun 04, 2024 IST | Amit Kasana
कैसरगंज में  दबदबा  कायम  बृजभूषण शरण के बेटे जीते
करणभूषण सिंह और भगत राम मिश्रा

Kaiserganj lok sabha Chunav Result 2024: यूपी में बीजेपी का किला ढहता दिखाई पड़ रहा है। वहीं, राज्य में जिस सीट पर पार्टी ने टिकट देने में सबसे ज्यादा माथापच्ची की वहां उसका दबदबा कायम है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कैसरगंज लोक सभा सीट की। इस पर बीजेपी प्रत्याशी और ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे करणभूषण सिंह चुनाव जीत गए हैं।

गौरतलब है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने भगत राम मिश्रा और बहुजन समाज पार्टी ने नरेंद्र पांडे को टिकट दिया था। महिला पहलवानों से विवाद के चलते बीजेपी ने यहां कद्दावर नेता ब्रजभूषण शरण सिंह को टिकट न देकर उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतारा था। पिछले दो बार से इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह चुनाव जीतते आएं हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह को 581358 और 2014 में 381500 वोट मिले थे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो