प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर किया रेप... कानपुर ACP के खिलाफ IIT की छात्रा ने दर्ज करवाई FIR
Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ आईआईटी की एक रिसर्च स्कॉलर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि आरोपी पुलिस अधिकारी ने उसको प्यार के जाल में फंसाकर कई बार रेप किया। आरोपी ने अपने शादीशुदा होने की बात छिपाई। एसीपी ने उसे शादी का झांसा दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस विभाग ने स्पेशल जांच टीम (SIT) गठित की है, जिसे जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
IIT से स्टडी कर रहे ACP
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एसीपी कानुपर IIT से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी में स्टडी कर रहे हैं। उनके साथ वहीं पर पीड़िता की बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे एसीपी ने उसको प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी अधिकारी ने शादी करने का झांसा देकर कई बार रेप किया। जब पीड़िता को पता लगा कि एसीपी शादीशुदा हैं तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को मामले की शिकायत दी।
यह भी पढ़ें:मुंबई एयरपोर्ट पर 9.95 करोड़ का सोना जब्त, DRI ने 3 कर्मियों समेत 6 तस्कर पकड़े; ऐसे चलता था नेटवर्क
इस मामले की जांच पुलिस कमिश्नर की ओर से DCP अंकिता शर्मा और ADCP अर्चना सिंह को सौंपी गई थी। दोनों पुलिस अधिकारियों ने सिविल ड्रेस में IIT कानपुर जाकर पीड़िता से पूछताछ की। जिसके बाद छात्रा की बातों में कुछ सच्चाई लगी। इसके बाद पूरी रिपोर्ट महिला अफसरों ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को दी। उनके आदेश पर आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
रेप केस pic.twitter.com/nr03En0a9z
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) December 12, 2024
एसीपी लखनऊ हेडक्वार्टर अटैच
DCP अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी अधिकारी को लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच किया गया है। वहीं, एसआईटी का गठन ADCP (ट्रैफिक) अर्चना के नेतृत्व में किया गया है। मामले की जांच जारी है। अधिकारी के खिलाफ छात्रा ने शादीशुदा होने की बात छिपाने, शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़, 12 माओवादी ढेर; रुक-रुककर फायरिंग जारी