whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे से 35 मिनट में पूरा होगा 3 घंटे का सफर, यहां देखिए पूरा रूट

Kanpur-Lucknow Expressway: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे को 2025 में खुलने की योजना बनाई जा रही है। जानिए इसके बनने से कहां पर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
08:58 AM Dec 20, 2024 IST | Shabnaz
कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे से 35 मिनट में पूरा होगा 3 घंटे का सफर  यहां देखिए पूरा रूट
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

Kanpur-Lucknow Expressway: लखनऊ-कानपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नई सड़क का तोहफा मिलने वाला है। जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। पहले इसको 6-लेन का बनाने की योजना थी लेकिन अभी यह एक्सप्रेस वे 8 लेन का होगा। जिसको 2025 में खोलने की योजना बनाई जा रही है। इसके बनने से पर्यटकों और कर्मशियल गाड़ियों के लिए सफर आसान हो जाएगा। इसकी लागत 4,700 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Advertisement

कितने किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे?

लखनऊ-कानपुर के बीच बनाए जा रहे इस एक्सप्रेस-वे आधे से ज्यादा काम पूरा किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिवेटेड रोड और ग्रीन फील्ड रूट का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि 63 किमी वाले इस एक्सप्रेस वे का काम तय समय सीमा से कई महीने पहले बनकर तैयार हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, पहले इसको जुलाई 2025 में खोला जाना था, लेकिन अब इसका काम मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नोएडा टू कानपुर केवल साढ़े 3 घंटे में, जानें Greenfield Expressway से और क्या-क्या फायदा

Advertisement

क्या रहेगा रूट?

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे को लखनऊ रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। यह एक्सप्रेस वे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होगा जो बंथरा, बनी, दतौली कांथा, तौरा, न्यौराना, अमरसास और रावल मार्ग होते हुए नवाबगंज को कानपुर से जुड़ेगा। इसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड रूट बनाया जाएगा, बाकी 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड पर नया रूट तैयार किया जाना है। इस प्रोजेक्ट में तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और 6 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं।

Advertisement

कितना कम होगा समय?

कानपुर से लखनऊ की यात्रा करने में अभी लगभग 3 घंटे का समय लग रहा है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से 75 किमी की दूरी तय करने में केवल 35 से 45 मिनट का समय लगेगा। अभी यात्रियों के सामने जगह-जगह डायवर्जन, संकरे रास्तों और जाम की समस्या आती है, जिसकी वजह से सफर तय करने में डबल से भी ज्यादा समय लग जाता है। आपको बता दें कि इसकी आधारशिला मार्च 2019 में रखी गई थी।

ये भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 20 मिनट में! ग्रीनफील्ड, DND और KGP एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा इंटरचेंज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो