गाजियाबाद में कांवड़ियों ने जमकर काटा बवाल; पलट दी पुलिस की गाड़ी, जमकर की तोड़फोड़
Kanwariya created Ruckus in Ghaziabad: गाजियाबाद में कांवड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ की है। इतना ही नहीं गुस्साए कांवड़ियों ने गाड़ी पलट भी दी। पुलिस ने बताया कि गाड़ी कांवड़िए से टकरा गई थी इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गाजियाबाद में कांवड़ियों ने जमकर काटा बवाल; पलट दी पुलिस की गाड़ी, जमकर की तोड़फोड़ pic.twitter.com/mnZ95ByOrR
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) July 29, 2024
मैनुपरी में 3 कांवड़ियों को बस ने मारी टक्कर
इस बीच मैनपुरी से भी कांवड़ियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एक डबल डेकर बस ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 कांवड़िएं गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद साथ चल रहे अन्य कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की। फिलहाल घायल कांवड़ियों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा किशनी थाना इलाके में हुआ।
गाजीपुर में 3 कांवडियों की मौत
इससे पहले गाजीपुर में रविवार देर रात तेज गति से आ रही बोलेरो ने 5 कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए। सभी कांवड़िएं बैजनाथ धाम से पैदल वाराणसी के कैथी मार्कंडेय धाम जा रहे थे। हादसा सैदपुर के बभौरा गांव के पास हुआ। मरने वालों की पहवान आदित्य और कौशल के रूप में हुई है दोनों की उम्र 15 साल थी।
ये भी पढ़ेंः अनोखा है देश के सबसे बड़े गांव का फौज से कनेक्शन, सेना में हैं 20000 से ज्यादा युवा, कई और कस रहे कमर