whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लखीसराय में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का आगाज, बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार

Lakhisarai Children Film Festival: उत्तर प्रदेश के लखीसराय जिले में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का आगाज 14 नवंबर को हो गया। बाल दिवस के मौके पर बच्चों की हौसलाअफजाई करने खास तौर पर डिप्टी सीएम विजय कुमार पहुंचे।
10:37 PM Nov 14, 2024 IST | Parmod chaudhary
लखीसराय में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का आगाज  बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार

Uttar Pradesh News: जिला जनसंपर्क कार्यालय लखीसराय की ओर से गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बालगुदर स्थित संग्रहालय में बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि फिल्म महोत्सव 16 नवंबर तक राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन संपन्न होगा। फिल्म महोत्सव का आयोजन नगर के दो महत्वपूर्ण थिएटरों राज सिनेमा एवं महादेव थिएटर में होगा। लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। फिल्म महोत्सव के प्रथम दिन लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में द साइलेंट इको, शेरा, बिट्टू तथा इकबाल फिल्म दिखाई गई।

Advertisement

बच्चों ने देखीं ये फिल्में

महादेव टॉकीज में द साइलेंट इको, तारे जमीं पर, शेरा, आई एम कलाम, बिट्टू तथा इकबाल फिल्म दिखाई गई। वहीं, राज सिनेमा में द साइलेंट इको, तारे जमीं पर, शेरा एवं आई एम कलाम फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म महोत्सव में सरकारी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, नवोदय आदि के बच्चों ने भाग लिया। बाल फिल्म महोत्सव का थीम 'निपुण भारत' एवं 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' रखा गया है। फिल्म महोत्सव के विशिष्ट अतिथिगणों में अभिनेता विकास कुमार, गायक सत्यम आनंद तथा फिल्म समीक्षक दीपक दुआ शामिल हुए। लखीसराय में बाल फिल्म महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो