मौत ऐसे भी आती है, तेंदुए के हमले में नहीं बचा युवक, मुरादाबाद में दोनों की मौत
Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक रात में एक बाइक सवार शख्स पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले दोनों की मौत हो गई है। एक तरफ जहां बाइक सवार बुरी तरह जख्मी मिला तो वहीं कुछ ही दूरी पर तेंदुआ भी मरा हुआ मिला। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो इतना भयावह है कि हम उसे दिखा नहीं सकते।
गांव लौंगी खुर्द के पास 2 जनवरी की रात करीब 8:45 बजे हाईवे पर बाइक सवार युवक के सामने अचानक एक तेंदुआ आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौत हो गई। शख्स के चेहरे से खून बह रहा था तो वहीं कुछ ही दूर तेंदुआ भी मरा हुआ मिला, जिसका मुंह खून से सना हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायल को पहुंचाया अस्पताल
मृतक की पहचान थाना भोजपुर के गांव ठीकरी निवासी साजिद (29) के रूप में हुई है। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े शख्स पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं जब दुर्घटना की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने घटनास्थल का वीडियो बनाया, जो भयावह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खून दूर-दूर तक फैला हुआ है। वीडियो में ही बातचीत कर रहे लोगों का कहना है कि तेंदुए की सांसे नहीं चल रही हैं।
यह भी पढ़ें कौन है रायबरेली की मंकी रानी? बर्तन धोने से लेकर रोटी सेंकने तक; करती है घर के सारे काम
वहीं तेंदुए की मौत की सूचना वन विभाग को भी दी गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।