BJP-कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, बहिष्कार करते हैं; UP के राजपूत भड़के, जानें क्यों किया बॉयकॉट?
Voting Boycott by Bulandshahr UP Villagers: न भाजपा को, न कांग्रेस को और न ही किसी और दल को वोट देंगे। कोई काम नहीं करता तो अपने अधिकारी को बेकार करना गंवारा नहीं। हम मतदान का बहिष्कार करते हैं। वोट मांगने आए नहीं, मतदान कराने वाले भेज दिए। हम मोदी-योगी के समर्थक हैं और हमेशा से भाजपा को वोट करते आए हैं, लेकिन अबकी बार धैर्य का बांध टूट गया है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से न तो गांव की जर्जर सड़कें बनी हैं। न ही बिजली पानी की कोई सुविधा मिल रही है। इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग को बहिष्कार करने का फैसला लिया। यह मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है, जहां राजपूतों ने आज मतदान का बहिष्कार किया।
बुलंदशहर के पहासू ब्लाक क्षेत्र के गांव छोटा बास 199 पोलिंग बूथ पर मतदान का किया गया बहिष्कार।#Bulandshahr #eletion24 #bycott #polling booth #VotingDay pic.twitter.com/oJatMAR7i8
— Z 10 News (@z10_news) April 26, 2024
अपेक्षित विकास नहीं होने से भड़के ग्रामीण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब देखना यह है कि राजपूतों की नाराजगी का कितना असर रिजल्ट पर पड़ेगा, यह परिणाम बताएंगे, लेकिन डिबाई विधान सभा क्षेत्र के गांव रामपुर में, गांव यावापुर खुर्द में, ऊंचागांव विकास खंड क्षेत्र के गांव मदनगढ़ में और शिकारपुर के ब्लॉक पहासू के गांव अकरवास में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करके भारी विरोध जताया।
डिबाई तहसील के गांव यावापुर खुर्द में हीरापुर तक जाने वाली सड़क के नहीं बनने से लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। स्याना के गांव सुलैला और मदनगढ़ में अपेक्षित विकास नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं। लोगों का कहना हैकि गांव में जलभराव और गंदगी है। विकास कार्य में उपेक्षा की जा रही है। वोट मांगने आते हैं और चले जाते हैं। जीतने के बाद आते ही नहीं।
सुबह 9 बजे तक सुलैला में 3 और मदनगढ़ में एक वोट डला था। बहिष्कार की सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट सुमित कुमार गौतम, जोनल मजिस्ट्रेट प्रेमवीर सिंह, स्याना SDM देवेंद्र पाल सिंह, CO डॉ अनूप सिंह मौके पहुंचे। हालांकि मदनगढ़ में काफी समझाने के बाद वोटिंग शुरू हुई, लेकिन लोगों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। ज्यादातर पोलिंग बूथ खाली पड़े नजर आए।
#WATCH | Bulandshahr, UP | People in village Akarvaas in Block Pahasu, Shikarpur today boycotted voting in polling booth number 199, in Lok Sabha polls. Voting started after the intervention by SDM and CO Shikarpur.
SDM Shikarpur Priyanka Goyal says, "Villagers say that one… pic.twitter.com/7uB4wusInu
— ANI (@ANI) April 26, 2024
समझाने के बाद भी नहीं माने ग्रामीण
SDM शिकारपुर प्रियंका गोयल ने बताया कि शिकारपुर के ब्लॉक पहासू के गांव अकरवास में लोगों ने वोटिंग नहीं की। उन्होंने पोलिंग बूथ नंबर 199 पर मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणें का कहना है कि एक रास्ता नहीं बनाया गया। गांव में पानी भरा हुआ है। आज दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में वोटिंग चल रही हे।
चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिसमें 81 पुरुष तथा 10 महिला कैंडिडेट हैं। सबसे अधिक वोटर्स गाजियाबाद में 29 लाख 45 हजार 487 और सबसे कम मतदाता बागपत में 16 लाख 53 हजार 146 हैं। ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वे मतदान करने को राजी नहीं हुए।