whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नोएडा-गाजियाबाद में 2 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, जानिए तारीखें और बंदी का कारण

Dry Day In Ghaziabad And Noida: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इस दिन यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में भी वोटिंग होगी। नियमानुसार दोनों जगहों पर शराब की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी हो गया है। इसके तहत इस सप्ताह 2 दिन शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
07:44 PM Apr 21, 2024 IST | Gaurav Pandey
नोएडा गाजियाबाद में 2 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके  जानिए तारीखें और बंदी का कारण
Representative Image (Pixabay)

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में इस सप्ताह 2 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर प्रशासन की ओर से घोषणा की जा चुकी है। इन दो दिनों के दौरान न तो शराब खरीदी जा सकेगी और न ही बिक्री हो सकेगी। गौतमबुद्ध नगर के प्रशासन ने कहा है कि अगर आदेश का उल्लंघन किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

जानिए कब रहेगा ड्राय डे, वजह क्या है

दरअसल, नोएडा और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसी को देखते हुए ड्राय डे का ऐलान किया गया है। इसके मुताबिक 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से शराब और बीयर की दुकानों पर ताले लग जाएंगे जो 26 अप्रैल की शाम को 6 बजे खुलेंगे। इस दौरान हर तरह के मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। बता दें कि चुनाव से पहले ड्राय डे घोषित करने का नियम भी है।

Advertisement

Advertisement

19 को हुआ था पहले चरण का मतदान

बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और दूसरे चरण का मतदान आने वाली 26 अप्रैल को होगा। पहले तरण में जहां 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं, दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कौन थे ठाकुर सर्वेश सिंह? विधायक, सांसद और सफल कारोबारी

ये भी पढ़ें: NDA गठबंधन में तकरार, महाराष्ट्र में क्या चल रहा सियासी ‘खेल’?

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, सूरत में प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो