यूपी में बदले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, अकबरगंज अब मां अहोरवा भवानी तो फुर्सतगंज हुआ तपेश्वर धाम
UP eight stations renamed: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। यहां फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब तपेश्वर धाम रखा गया है। वहीं, अकबरगंज स्टेशन अब अपने नए नाम मां अहोरवा भवानी धाम से जाना जाएगा।
The Competent Authority has accorded its approval for the change in names of 8 stations in Lucknow Division of Northern Railway. pic.twitter.com/ezWH5EDXhL
— ANI (@ANI) August 27, 2024
महाराजा बिजली पासी के नाम पर होगा निहालगढ़ स्टेशन का नया नाम
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नॉर्थन रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यूपी के वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अब बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया है। इसके अलावा निहालगढ़ स्टेशन का नया नाम अब महाराजा बिजली पासी होगा। वहीं, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन रखा गया है।
ये भी पढ़ें: कुकर्म करता, वीडियो बनाता और पैसे ऐंठता…मेरठ के गांव में दुकानदार ने 100 लड़कों के साथ किया कांड
केवल स्टेशनों के नाम बदले गए हैं कोड नहीं
नॉर्थन रेलवे के डिप्टी कमर्शियल मैनेजर हरि मोहन के अनुसार मिश्रौली स्टेशन का नाम बदलकर मां कालिकन धाम रखा गया है। वहीं, जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया है। इसके अलावा कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी रखा गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसके अलावा जिन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनके स्टेशन कोड में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कौन थे महाराजा बिजली पासी?
यूपी के जिन 8 स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें से एक है निहालगढ़ स्टेशन। इस स्टेशन का नया नाम महाराजा बिजली पासी होगा। बता दें 12वीं सदी में महाराजा बिजली पासी अवध प्रांत के बिजनौर गढ़ के राजा थे। उनके पिता नथावन देव और मां का नाम बिजना था। बिजली पासी ने ही बिजनौर जनपद की स्थापना की थी।
ये भी पढ़ें: PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले SP नेता पर बुलडोजर एक्शन, 3 मंजिला बिल्डिंग ढहाई
ये भी पढ़ें: UP पुलिस को घर में घुसे देख महिला ने दम तोड़ा, गोमांस रखने के आरोप में की थी छापेमारी