whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेना की वर्दी में रील बनाकर पहले युवतियों को फंसाता, फिर करता था ठगी; फर्जी कैप्टन की ऐसे खुली पोल

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों से ठगी करता था। विस्तार से इस मामले के बारे में जानते हैं।
08:03 PM Jan 08, 2025 IST | Parmod chaudhary
सेना की वर्दी में रील बनाकर पहले युवतियों को फंसाता  फिर करता था ठगी  फर्जी कैप्टन की ऐसे खुली पोल
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो रील बनाकर युवतियों को अपने जाल में फंसाता था। आरोपी इंस्टाग्राम पर सेना की वर्दी में रील बनाकर युवतियों से संपर्क करता था। इसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम देता था। सरोजिनी नगर पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातें स्वीकार की हैं। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को अरेस्ट किया था, जिसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बैज लगी सेना की वर्दी, चैंपियंस फोर्स की वर्दी के स्टार, कमांडो की वर्दी बरामद की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Boby Chemmanur कौन? जिन पर मशहूर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप, अर्जेंटीना के फुटबॉलर माराडोना को ला चुके भारत

इसके अलावा आरोपी से नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो मिले हैं, जिनमें वह सेना की वर्दी में नजर आ रहा है। उसके खिलाफ सरोजिनी नगर की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला के मुताबिक उसकी शादी काकोरी इलाके में हुई थी। महिला का पति शराबी है, जो उससे मारपीट करता था। उसका कोर्ट केस भी चल रहा है। इसी बीच उसकी मुलाकात आरोपी हार्तिक वेगलो से इंस्टाग्राम पर हुई थी।

Advertisement

ठगी के बाद बेच देता था गहने

आरोपी ने खुद को हिंदू और सेना में अफसर बताया था। आरोपी ने महिला को शादी का झांसा दिया और साढ़े 4 लाख के गहने ठग लिए, जिसके बाद शादी से इनकार कर दिया। बाद में महिला को पता लगा कि उससे ठगी हुई है। आरोपी का असली नाम हैदर अली है, जो ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर वालेश्वर का रहने वाला है। आरोपी गहने बेच चुका है। इससे पहले वह कई महिलाओं के साथ ठगी कर चुका है। पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद उन्होंने जांच शुरू की थी। पुलिस को पता लगा कि आरोपी किसान पथ पर गहरु गांव के पास मौजूद है। पुलिस ने तुरंत रेड कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने पूरा भेद खोल दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘One Nation One Election’ पर JPC की पहली बैठक, कानून मंत्रालय ने दी 18 हजार पेज की प्रेजेंटेशन, विरोध में उतरा विपक्ष

आरोपी ने स्वीकार किया कि वह हैदराबाद, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, बंगाल, कानपुर और लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुका है। वह सेना की वर्दी में इंस्टाग्राम पर रील बनाता था। इसके बाद युवतियों से दोस्ती करता और उनको शादी का झांसा देता था। वह खुद को सेना का कैप्टन बनाता था। महिलाओं से संबंध बनाता और विश्वास में लेकर पैसे और गहने ले लेता था, बाद में इनको बेच देता था। आरोपी कई लोगों से सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर भी ठगी कर चुका है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो