whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'दरिंदा है वो, 7 महीने की बेटी दफना रहा था'; लखनऊ में मां-4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर पड़ोसियों के खुलासे

Lucknow Mass Murders Inside Story: लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर पड़ोसियों और उसकी सास ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की जांच में अरशद और पूरे परिवार को लेकर जो जानकारियां सामने आईं, उन्हें जानकर पुलिस भी काफी हैरान है।
10:22 AM Jan 02, 2025 IST | Khushbu Goyal
 दरिंदा है वो  7 महीने की बेटी दफना रहा था   लखनऊ में मां 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर पड़ोसियों के खुलासे
मां और 4 बहनों की हत्या करने वाला अरशद सनकी है।

Lucknow Mass Murders Inside Story: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक होटल में नए साल के पहले दिन 5 लाशें मिलीं। महिला और उसकी 4 बेटियों की हत्या की गई थी। मां और 2 बेटियों का गला रेता गया। 2 छोटी बहनों को गला दबाकर मारा गया। वारदात मृतका के बेटे ने पिता के साथ मिलकर अंजाम दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को दबोच लिया है, जबकि पिता फरार है। आरोपी बेटे ने पिता पर पांचों हत्याएं करने का आरोप लगाया है। उसने हत्याएं करते हुए वीडियो भी बनाया और उसमें हत्याएं करने का कारण भी बताया।

Advertisement

आरोपियों की पहचान 24 साल के अरशद और उसके पिता बदर उर्फ बदरुद्दीन के रूप में हुई। मृतकों के नाम अरशद की मां आसमां, आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) हैं। DCP रवीना त्यागी केस की जांच कर रही हैं। वे अपनी टीम लेकर मृतकों के घर आगरा पहुंचीं और पड़ोसियों से परिवार के बारे में पूछताछ की तो लोगों ने परिवार को लेकर, आरोपी अरशद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए, जिन्होंने केस का पूरा रुख ही बदल दिया। वहीं पुलिस आरोपी अरशद के सह-आरोपी पिता बदर को तलाश रही है।

Advertisement

Advertisement

पत्नी छोड़ गई, बेटी दफनाने लगा, सास के गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को पड़ोसियों और अरशद की पूर्व सास ने उसके और परिवार को लेकर कई बातें बताईं। पुलिस को पता चला है कि लॉकडाउन के दिनों में अरशद की शादी हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी चांदनी उसे 2 महीने बाद ही छोड़कर चली गई थी। चांदनी की मां ने पुलिस को बताया कि अरशद का पिता बदर बहू चांदनी पर गलत नजर रखता था। उसे अकसर अपने पास बैठने और बातें करने को कहता था। ससुर की हरकतों से तंग आकर ही चांदनी ने ससुराल छोड़ा था।

वहीं पड़ोसी शौकत ने पुलिस को बताया कि अरशद हैवान और दरिंदा है। उसकी पत्नी चली गई तो उसने अपनी 7 महीने की बेटी का ख्याल नहीं रखा। वह बीमार हो गई थी, लेकिन अरशद ने उसका इलाज नहीं कराया। पड़ोसियों ने उसका इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाते ही उसने दम तोड़ दिया। पड़ोसियों ने ही बच्ची को अरशद से छुड़वाया था, क्योंकि वह जिंदा थी लेकिन अरशद उसे दफन करने जा रहा था। पड़ोसियों ने ही बच्ची को कब्रिस्तान में दफन कराया।

यह भी पढ़ें:‘मेरी बहनों को बेचना चाहते थे वो’; लखनऊ में 5 कत्ल करने वाले का कबूलनामा, वीडियो में किए खुलासे

पड़ोसियों ने बताई चौंकाने वाली बातें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरशद के पड़ोसी आफताब, इस्लाम और फातिमा ने बताया कि अरशद सनकी किस्म का इंसान था। वह अकसर पिता और परिवार के साथ लड़ाई करता था। वह न खुद किसी से बात करता था और न ही परिवार को किसी से बात करने देता था। उसे बहनों की शादी की परवाह भी नहीं थी। पूरा परिवार ही सनकी था। जरा-सी बात पर लड़ने और मारपीट करने लगता था। 12 दिन से परिवार गायब था। पड़ोसियों को बताया कि अजमेर जा रहे हैं, लेकिन लखनऊ पहुंचकर इतनी बड़ी वारदात कर दी।

पड़ोसी के साथ बिजली का मीटर लगाने को लेकर झगड़ा हुआ तो पूरे परिवार ने पड़ोसियों पर पत्थर बरसाए। पुलिस आई तो अरशद भाग गया। रात को पूरे परिवार को लेकर चला गया। अरशद कब घर आता था, कब जाता था, किसी को पता तक नहीं चलता था। अरशद दिल्ली में काम करता था, लेकिन अकसर अजमेर जाता रहता था। अरशद और पूरे परिवार के अजीबोगरीब व्यवहार के कारण ही पड़ोसी भी उनसे ज्यादा बात नहीं करते थे, क्योंकि परिवार जरा-सी बात पर भड़क जाता था।

यह भी पढ़ें:12 महीने, 12 प्लेन क्रैश, 434 मौतें…साल 2024 में इन विमान हादसों ने डराया

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो