whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lucknow Mass Murders: मां और 4 बहनों के कत्ल को क्यों मजबूर हुआ युवक? खुद बताई नरसंहार की वजह

Lucknow Mass Murders: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर की नए साल के पहले दिन की सुबह 5 हत्याओं के साथ हुई। एक युवक ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी। पांचों के शव होटल के एक कमरे में मिले। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके पुलिस ने कत्ल करने की वजह पूछी तो जानिए उसने क्या बताया?
10:18 AM Jan 01, 2025 IST | Khushbu Goyal
lucknow mass murders  मां और 4 बहनों के कत्ल को क्यों मजबूर हुआ युवक  खुद बताई नरसंहार की वजह
लखनऊ में वारदातस्थल पर जुटे लोग।

Lucknow Mass Murders Inside Story: नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर 5 हत्याओं से दहल गया। एक युवक ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी। उसने यह वारदात एक होटल में अंजाम दी और पुलिस को वह लाशों के पास ही बैठा मिला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में ही युवक ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया। 5 हत्याएं करने के पीछे की वजह उसने पारिवारिक कलह को बताया, फिर भी पुलिस का कहना है कि हत्याएं करने की वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। अलग-अलग एंगल से जांच करने के बाद कड़ियां जोड़कर ही असली वजह तक पहुंचेंगे। लखनऊ DCP रवीना त्यागी ने वारदात की पुष्टि की और बताया कि उन्हें वारदात के बारे में कैसे पता चला और वे क्या कार्रवाई कर रहे हैं?

Advertisement

Advertisement

होटल में ठहरा था पूरा परिवार

Advertisement

DCP रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपी युवक का नाम अरशद है। उसके पिता का नाम बदर है। वह इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा का रहने वाला है। उसके द्वारा मारे गए लोगों की पहचान मां अस्मा, 18 साल की बहन रहमीन, 19 साल की बहन अल्शिया, 16 साल की बहन अक्सा और 9 साल की बहन आलिया के रूप में हुई। वह परिवार को लेकर आगरा से लखनऊ आया था। यहां पूरा परिवार होटल शरनजीत में ठहरा। होटल के कमरे में ही अरशद ने बीती रात अपनी मां और बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी, लेकिन हत्याएं करने के बाद वह भागा नहीं। मां की लाश के पास बैठा रहा। वारदात का पता तब चला, जब सुबह नाश्ता देने होटल स्टाफ कमरे में आया तो उसने लाशें देखी। होटल मैनेजर ने फोन करके पुलिस को बताया और लोकल पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें:सपने में आकर पति ने किया प्रेग्नेंट, वायरल वीडियो में महिला का चौंकाने वाला दावा, जानें क्या है मामला?

अरशद ने लिया पिता बदर का नाम

DCP त्यागी ने बताया कि अरशद ने पूछताछ में बताया कि उसने पिता बदर के साथ मिलकर हत्याएं की। मर्डर करने के बाद वे सुसाइड करने के लिए चले गए। यह जानने के बाद पुलिस बदर की तलाश में जुट गई है। प्राथमिक जांच में होटल के कमरा नंबर 109 में मृत मिले लोगों के गले और कलाई पर चोट के निशान मिले। पुलिस को शक है कि जब गले दबाए गए तो उस समय मृतकों ने संघर्ष किया होगा, लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बताएगी। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं। होटल के कमरे को सील कर दिया गया है। होटल में लगे CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि पता चले कि होटल आने के बाद परिवार ने क्या-क्या किया? होटल में आने वाले संदिग्ध लोगों की जांच और उनसे पूछताछ की जाएगी। सवाल यह है कि अरशद मौके से भागा क्यों नहीं?

यह भी पढ़ें:12 महीने, 12 प्लेन क्रैश, 434 मौतें…साल 2024 में इन विमान हादसों ने डराया

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो