महाकुंभ में कौन लगाता है भंडारा? लाखों कल्पवासियों के लिए खास इंतजाम
Maha Kumbh 2025 Bhandara: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जोरों-शोरों से लगी हुई है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कुंभ मेले में भंडारे के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे। आइए जानते हैं कि लाखों साधु-संतों और श्रद्धालुओं के भोजन-प्रसाद की व्यवस्था कैसे होगी?
महाकुंभ में कौन लगाता है भंडारा?
महाकुंभ में भंडारे का आयोजन मेला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। भंडारे के अलावा 10 लाख कल्पवासियों को दो बार राशन देने की भी बात कही गई है। इसके लिए राशन कार्ड बनाने की बात सामने आई है। कल्पवास लोगों के आध्यात्मिक विकास का जरिया माना जाता है।
संगम पर इस माघ के पूरे महीने निवास कर पूरा किया जाता है। पुण्य फल प्राप्त करने की इस साधना को ही कल्पवास कहा जाता है। इसके साथ ही अलग-अलग संस्थाएं भंडारा लगाती हैं। इसके लिए देशभर के कोने-कोने से श्रद्धानुसार मदद भेजी जाती है। मेला प्रशासन की ओर से शिविर बनाए जा रहे हैं। जिनमें अधिकतम पांच लोग रुक सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में होगा Google राज, ऐप से सिक्योरिटी तक सब AI करेगा कंट्रोल
आटे का करना चाहिए दान
महाकुंभ मेला में साकेत धाम आश्रम का भंडारा शुरू हो गया है। इसमें मदद की जा सकती है। जबकि हरियाणा के पिहोवा से भी महाकुंभ के लिए संगमेश्वर महादेव मंदिर की ओर से भंडारा सामग्री भेजी गई है। इसी तरह कई अन्य आश्रम और संस्थाएं महाकुंभ के लिए भंडारा सामग्री भेज रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि महाकुंभ के दौरान आपको आटे का दान करना चाहिए। यहां कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी होता है, जहां निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है।
ये भी पढ़ें: Video: महाकुंभ के लिए खास अस्पताल तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं