whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुंभनगरी-रामनगरी के बीच रिंग रेल, 45 दिन में 13 हजार ट्रेनें... रेल मंत्री ने महाकुंभ को लेकर किए ये ऐलान

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियों को परखने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
09:46 PM Dec 08, 2024 IST | Parmod chaudhary
कुंभनगरी रामनगरी के बीच रिंग रेल  45 दिन में 13 हजार ट्रेनें    रेल मंत्री ने महाकुंभ को लेकर किए ये ऐलान
Railway Minister Ashwini Vaishnav (Photo-X)

Railway Minister Ashwini Vaishnav: (अभिषेक दुबे, वाराणसी) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रेलवे की तैयारियों को परखने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वैष्णव ने कैंट और बनारस स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद रेल मंत्री ने रेलवे की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए चार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:कर्ज चुकाने के लिए भिखारी की हत्या, बीमा क्लेम पाने के लिए पिलाई शराब; फिर सड़क पर लिटाकर चढ़ा दिया ट्रक

प्रयागराज से अयोध्या की बीच सीधी सेवाएं मिलेंगी। इससे महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को दोहरा फायदा होगा। उन्हें रामनगरी अयोध्या और काशी आने-जाने में आसानी होगी। बता दें कि रविवार को रेल मंत्री नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए पहले कैंट स्टेशन पहुंचे और उसके बाद बनारस स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद रेल मंत्री विंडो ट्रेलिंग का जायजा लेते हुए प्रयागराज तक गए।

Advertisement

Advertisement

3 साल से जारी हैं तैयारियां

रेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ को लेकर रेलवे ने लगातार काम किया है। पवित्र महाकुंभ भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। महाकुंभ को लेकर रेलवे अलर्ट मोड पर है। आयोजन को लेकर पिछले 3 साल से तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान तीर्थयात्रियों के लिए कई नए वेटिंग एरिया बनाए गए हैं। वहीं, कई होल्डिंग एरिया, रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण, स्टेशन डेवलपमेंट, यार्ड को लेकर नए काम करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान के लिए चार प्रमुख दिनों में लाखों की तादाद में तीर्थयात्री आएंगे। देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों को देखते हुए रेलवे ने तैयारियां की हैं।

यह भी पढ़ें:विलायती वेज खाने आए परिवार को परोस दिया चिकन, मेरठ के रेस्टोरेंट में बवाल; वीडियो वायरल

रामनगरी अयोध्या से प्रयागराज के बीच रिंग रेल सेवा को शुरू किया जाएगा। जिससे तीर्थयात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। रेलवे ने व्यापक स्तर पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं, ताकि तीर्थयात्रियों को ठहरने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यात्रियों को समय पर गंतव्य के लिए ट्रेन मिले, रेलवे ने इसको लेकर कमर कस ली है। 45 दिन के लिए रेलवे की ओर से 13 हजार ट्रेनें चलाई जाएंगी। वाराणसी पहुंचने पर अश्विनी वैष्णव का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान रेल मंत्री ने अधिकारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो