कुंभनगरी-रामनगरी के बीच रिंग रेल, 45 दिन में 13 हजार ट्रेनें... रेल मंत्री ने महाकुंभ को लेकर किए ये ऐलान
Railway Minister Ashwini Vaishnav: (अभिषेक दुबे, वाराणसी) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रेलवे की तैयारियों को परखने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वैष्णव ने कैंट और बनारस स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद रेल मंत्री ने रेलवे की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए चार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें:कर्ज चुकाने के लिए भिखारी की हत्या, बीमा क्लेम पाने के लिए पिलाई शराब; फिर सड़क पर लिटाकर चढ़ा दिया ट्रक
प्रयागराज से अयोध्या की बीच सीधी सेवाएं मिलेंगी। इससे महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को दोहरा फायदा होगा। उन्हें रामनगरी अयोध्या और काशी आने-जाने में आसानी होगी। बता दें कि रविवार को रेल मंत्री नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए पहले कैंट स्टेशन पहुंचे और उसके बाद बनारस स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद रेल मंत्री विंडो ट्रेलिंग का जायजा लेते हुए प्रयागराज तक गए।
#UttarPradesh: रेलमंत्री @AshwiniVaishnaw ने प्रयागराज के 5 रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।
रेलमंत्री ने कहा, महाकुंभ के लिए 3,000 विशेष रेलगाडियां चलाई जाएंगी। #Mahakumbh2025 की अवधि के दौरान कुल 13,000 रेलगाडियां चलेंगी। pic.twitter.com/yKEe4sHgyq
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 8, 2024
3 साल से जारी हैं तैयारियां
रेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ को लेकर रेलवे ने लगातार काम किया है। पवित्र महाकुंभ भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। महाकुंभ को लेकर रेलवे अलर्ट मोड पर है। आयोजन को लेकर पिछले 3 साल से तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान तीर्थयात्रियों के लिए कई नए वेटिंग एरिया बनाए गए हैं। वहीं, कई होल्डिंग एरिया, रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण, स्टेशन डेवलपमेंट, यार्ड को लेकर नए काम करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान के लिए चार प्रमुख दिनों में लाखों की तादाद में तीर्थयात्री आएंगे। देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों को देखते हुए रेलवे ने तैयारियां की हैं।
यह भी पढ़ें:विलायती वेज खाने आए परिवार को परोस दिया चिकन, मेरठ के रेस्टोरेंट में बवाल; वीडियो वायरल
रामनगरी अयोध्या से प्रयागराज के बीच रिंग रेल सेवा को शुरू किया जाएगा। जिससे तीर्थयात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। रेलवे ने व्यापक स्तर पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं, ताकि तीर्थयात्रियों को ठहरने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यात्रियों को समय पर गंतव्य के लिए ट्रेन मिले, रेलवे ने इसको लेकर कमर कस ली है। 45 दिन के लिए रेलवे की ओर से 13 हजार ट्रेनें चलाई जाएंगी। वाराणसी पहुंचने पर अश्विनी वैष्णव का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान रेल मंत्री ने अधिकारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।