महाकुंभ 2025 में पिंक टैक्सी चलाएगी योगी सरकार, APP के जरिए बुक कर सकेंगे ई रिक्शा-ऑटो
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना आए इसके लिए योगी सरकार ने पूरी मशीनरी को काम पर लगा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं इसकी माॅनिटरिंग भी कर रहे हैं। सरकारी परिवहन के साथ-साथ निजी परिवहन को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि टैक्सी ऑपरेटर श्रद्धालुओं से मनमाना चार्ज नहीं वसूल कर पाए।
योगी सरकार महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रांसपोर्ट की सुविधा के लिए ओला और उबर की तर्ज पर एप के जरिए ऑनलाइन ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुकिंग सुविधा देने जा रही है। इन ई-व्हीकल्स के ड्राइवर पूरी तरह ट्रेंड और वेल बिहेव्ड होंगे। इसके अलावा पिंक टैक्सी की सुविधा भी मिलेगी। शुरुआत में 30-40 पिंक टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें महिला चालक भी होंगी। श्रद्धालुओं को मनमाना किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ-2025 के लिए यूपी में नया जिला घोषित, 4 तहसीलों के 67 गांव होंगे शामिल
महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा 3 हजार ट्रेनें
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने के लिए 7 हजार से अधिक रोडवेज बसों और 550 शटल बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। जबकि रेलवे भी 1 हजार ट्रेनों के अलावा कुल 3 हजार ट्रेनें चलाएगा। ऐसे में प्रयागराज में लोकल ट्रांसपोर्ट की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने ई-ऑटो रिक्शा चलाने की बात कही है। 15 दिसंबर से शुरू हो रही इस सेवा में श्रद्धालु लोकल राइड के लिए ई-व्हीकल्स चुन सकेंगे। खास बात यह है कि ड्राइवरों को आगंतुकों से अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः किसानों का दिल्ली मार्च स्थगित, दलित प्रेरणा स्थल पर करेंगे प्रदर्शन, जानें आगे का प्लान
महाकुंभ में ऐप के लिए काम कर रहे स्टार्टअप काॅम्फी ई मोबिलिटी के फाउंडर और डायरेक्टर मनु गुप्ता ने बताया हमारा उद्देश्य है कि पर्यावरण के अनुकूल वाहनों का उपयोग महाकुंभ में करना है। ताकि वायु प्रदूषण को कम कर रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सके।