"हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें", चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूर्व भारतीय ने सुनाई PCB को खरी-खोटी
Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा कि वे अपना अहंकार अलग रखकर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लें। चैंपियंस ट्रॉफी वर्तमान में 19 फरवरी से 9 मार्च तक लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेली जानी है। हालांकि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाल देते हुए साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान में नहीं भेजेगा। इसके बाद टूर्नामेंट के फ्यूचर पर सवाल उठ रहे हैं।
हरभजन सिंह ने कही ये बात
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, "सभी खिलाड़ियों से पूछिए तो वो कहेंगे कि वो अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं। हम बहुत ज्यादा भारत और पाक के बीच मुकाबला नहीं देखते हैं। ऐसे में पाकिस्तान को अपना अहंकार एक तरफ रखकर हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होना चाहिए। भारत के लिए सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह बात कह रहा हूं।"
15 मिनट में खत्म हो गई थी मीटिंग
अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता है तो भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। बीसीसीआई के इनकार के बाद पीसीबी ने आईसीसी से भारत के पाकिस्तान न आने के पीछे की वजह पूछी थी। आईसीसी की हालिया बोर्ड बैठक भी मात्र 15 मिनट में समाप्त हो गई और कोई समाधान नहीं निकला।
पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में करने पर अड़ा
पीसीबी फिलहाल आईसीसी टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। हालांकि, हाल ही में पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपना रुख नरम करते हुए कहा कि बोर्ड जो भी फैसला लेगा, वह विश्व क्रिकेट की बेहतरी के लिए होगा।
कई रिपोर्टों के अनुसार, पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसने एक शर्त रखी है। पीसीबी ने कहा है कि 2025-2031 तक भारत में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी आयोजनों के लिए भी यही फॉर्मूला लागू किया जाए।