whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी का जग छूने से गुस्साई महिला टीचर, छड़ी से पीट-पीटकर दलित बच्चों के शरीर कर दिए 'लाल'

UP Mainpuri Untouchability Case : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से छुआछूत का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला टीचर ने दलित बच्चों को पीटा, जिससे उनके शरीर पर छड़ी के लाल निशान पड़ गए।
10:51 PM Dec 19, 2024 IST | Deepak Pandey
पानी का जग छूने से गुस्साई महिला टीचर  छड़ी से पीट पीटकर दलित बच्चों के शरीर कर दिए  लाल
UP Mainpuri Untouchability Case

UP Mainpuri Untouchability Case : देश में एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर सियासत तेज है तो दूसरी तरफ यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां छुआछूत मामले में एक महिला टीचर ने छड़ी से पीट-पीटकर दलित बच्चों के शरीर 'लाल' कर दिए। इसे लेकर बच्चों के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने महिला टीचर पर गंभीर आरोप लगाए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

यह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का है, जहां कुरावली थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रीछपुरा की महिला टीचर अनीता गुप्ता ने दलित बच्चों को जमकर पीटा। आरोप है कि दलित बच्चों द्वारा पानी के जग को छूने से महिला टीचर बौखला गई। फिर उन्होंने छड़ी उठाई और एक तरफ से सभी बच्चों को मारने लगी। बच्चों के शरीर पर छड़ी के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Video: संभल में वकील की गोली मारकर हत्या, मरने से पहले का Video आया सामने

Advertisement

परिजनों ने टीचर पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

स्कूल के मासूम बच्चों और परिजनों ने टीचर अनीता गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि छुआछूत को लेकर वह काफी समय से बच्चों को परेशान करती आ रही हैं। साथ ही दलित छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट भी करती हैं। इस घटना के बाद परिजनों ने टीचर के खिलाफ अपना गुस्सा जताया।

यह भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक; मिनी-स्कर्ट, नाइट सूट में नहीं कर सकेंगे दर्शन

बच्चों के शरीर पर पड़े छड़ी के निशान

टीचर की पिटाई से किसी बच्चे की पीठ में तो किसी के हाथ और पैर में छड़ी के निशान पड़ गए। आक्रोशित परिजन मीडिया के सामने अपने बच्चों को लेकर आए और शरीर पर पड़े निशान दिखाए। हालांकि, अभी तक यह मामला पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा है और न ही किसी शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी का कोई बयान सामने आया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो